Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठने से एक नर्स उदास है  

राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठने से एक नर्स उदास है  

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाने वालों से रिटायर्ड नर्स राजम्मा नाराज हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल गांधी का स्वागत करती महिला
i
राहुल गांधी का स्वागत करती महिला
(फाइल फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाने वालों से रिटायर्ड नर्स राजम्मा नाराज हैं. केरल के वायनाड की वोटर राजम्मा वावथिल का दावा है कि राहुल गांधी का जन्म दिल्ली के होली फैमिली हॉस्पिटल में हुआ था और उस वक्त वो वहां स्टाफ नर्स थीं.

राजम्मा का कहना है कि जन्म के बाद राहुल गांधी को अपने हाथों में थामने वाले कुछ लोगों में से वो एक थीं. 72 साल की राजम्मा उस वक्त बतौर ट्रेनी हॉस्पिटल में काम करती थीं. अब राजम्मा कहती हैं कि राहुल गांधी की नागरिकता पर कोई सवाल नहीं उठा सकता.

वो बहुत क्यूट थे, मैं राहुल के जन्म की चश्मदीद हूं. हम सब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते को देखकर बेहद रोमांचित थे. करीब 49 साल बाद वो क्यूट बच्चा अब कांग्रेस का अध्यक्ष है.और वायानाड से चुनाव लड़ रहा है.
राजम्मा, रिटायर्ड नर्स

‘सुब्रह्मण्यम स्वामी के बयान से दुखी’

राजम्मा उस दिन को याद करते हुए कहती हैं, जब सोनिया गांधी लेबर रूम के अंदर ले जाई जा रही थीं, उस वक्त राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और चाचा संजय गांधी लेबर रूम के बाहर इंतजार कर रहे थे.

राजम्मा इस घटना का जिक्र अपने परिवार के साथ बार-बार करती हैं. रिटायर्ड नर्स का कहना है कि वो बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के बयान से दुखी और उदास हैं. स्वामी ने राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाए थे. स्वामी की शिकायत को राजम्मा निराधार बताती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘ब्रिटिश नागरिकता’का मसला क्या है?

30 अप्रैल को केंद्र सरकार ने 'ब्रिटिश नागरिकता' मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक नोटिस भेजा है. गृह मंत्रालय की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की शिकायत पर राहुल गांधी से जवाब मांगा गया है. मंत्रालय के नोटिस में लिखा है, ''सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गृह मंत्रालय को बताया कि 2003 में यूके में रजिस्टर्ड बैकॉप्स लिमिटेड नाम की कंपनी में आप (राहुल गांधी) निदेशक और सचिव थे. शिकायत में ये भी कहा गया है कि 2005 और 2006 में कंपनी की तरफ से फाइल किए गए सालाना रिटर्न में आपकी जन्म तिथि 19/06/1970 बताई गई और आपने अपनी नागरिकता ब्रिटिश घोषित की थी. 17/02/2009 को दी गई इस कंपनी की डिजॉल्यूशन एप्लिकेशन में भी आपकी नागरिकता ब्रिटिश ही बताई गई थी.''

राहुल गांधी से दो हफ्ते के अंदर इस नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. इस जवाब में राहुल से उनकी नागरिकता को लेकर ‘तथ्यात्मक स्थिति’ साफ करने को कहा गया है.

(इनपुट: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 May 2019,06:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT