Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बाढ़ में डूबे वायनाड के लिए राहुल गांधी ने मांगी PM मोदी से मदद

बाढ़ में डूबे वायनाड के लिए राहुल गांधी ने मांगी PM मोदी से मदद

राहुल गांधी ने केरल और वायनाड में बाढ़ की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
राहुल गांधी ने केरल और वायनाड में बाढ़ की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की
i
राहुल गांधी ने केरल और वायनाड में बाढ़ की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की
(फोटो:PTI)

advertisement

केरल में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बने हुए हैं. लाखों लोग इससे प्रभावित हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल और अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उनसे मदद मांगी.

वायनाड से सांसद गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक, उन्होंने प्रधानमंत्री से बात की और केरल खासकर वायनाड में बाढ़ एवं भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए हर संभव सहायता की मांग की.

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, '' प्रधानमंत्री ने आपदा से प्रभावित लोगों के लिए हर जरूरी सहायता का भरोसा दिया है.’’इससे पहले देश कई हिस्सों और केरल में आई भयावह बाढ़ पर चिंता प्रकट करते हुए राहुल गांधी ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया था कि वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं.

उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ की स्थिति और मदद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केरल में हालात गंभीर

केरल की ज्यादातर नदियों और बांधों में जलस्तर बढ़ रहा है और कन्नूर, वायनाड, इडुकी, मलप्पुरम, कोझीकोड और कासरगोड में बाढ़ जैसे हालात हैं. केरल स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (KDSMA) के मुताबिक, राज्य में 22,165 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इन लोगों को 315 कैंपों में रखा गया है.

इन राज्यों में भी बाढ़ का कहर

पश्चिमी महाराष्ट्र के 5 जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीच 2 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 8 अगस्त तक बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर सांगली और कोल्हापुर में देखा गया.

सांगली जिले में 8 अगस्त को एक बचाव नौका के पलट जाने से 9 लोग डूब गए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सांगली और कोल्हापुर में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए हवाई सर्वेक्षण किया. इन इलाकों में कृष्णा और पंचगंगा नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फडणवीस से बात की और बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT