advertisement
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi Death Threat) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी एक पत्र के माध्यम से दी गई है. इंदौर पुलिस ने उस इलाके के CCTV फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं, जिससे ये पता लगाया जा सके कि पत्र को कौन लेकर आया था. राहुल गांधी फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा के तहत महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद उनकी यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.
बता दें, इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में राहुल गांधी के नाम का एक धमकी भरा पत्र पहुंचा, जिसमें उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने की बात सामने आ रही है. इस पत्र के पहुंचने के बाद से इंदौर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के नमकीन व्यापारी अजय सिंह ने यह पत्र पुलिस को सौंप दिया है. इस मामले की जांच में क्राइम ब्रांच और अलग-अलग टीम जुट गई है. हालांकि, सीसीटीवी की मदद से पत्र पहुंचाने वाले की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक इस पत्र की तह तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है.
पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ बताने से भी बच रही है. गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली है और उसके पहले यह पत्र कहीं ना कहीं मध्यप्रदेश में यात्रा की सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)