Home News India केंद्र के खिलाफ सदन से सड़क तक कांग्रेस का प्रदर्शन, फोटो में दिखी विपक्षी एकता
केंद्र के खिलाफ सदन से सड़क तक कांग्रेस का प्रदर्शन, फोटो में दिखी विपक्षी एकता
Rahul Gandhi: यह प्रदर्शन राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के साथ अडानी केस में JPC की मांग को लेकर भी किया गया.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
केंद्र के खिलाफ सदन से सड़क तक कांग्रेस का प्रदर्शन, फोटो में दिखी विपक्षी एकता
(Photo PTI)
✕
advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द हो जाने पर कांग्रेस नेताओं ने सोमवार 27 मार्च को काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया. ये विरोध प्रदर्शन देश के अलग-अलग हिस्सों में किया गया. इसमें सांसद-विधायक से लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता तक शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं ने राहुल की सदस्यता रद्द किये जाने के साथ-साथ अडानी केस (Adani Case) में जेपीसी गठित करने की मांग की.
कांग्रेस विधायक विरोध में काले कपड़े पहनकर बजट सत्र के दौरान तमिलनाडु विधानसभा पहुंचे.
(Photo PTI)
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान महागठबंधन के विधायकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ काली पट्टी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया.
(Photo PTI)
संसद भवन परिसर में कांग्रेस सांसदों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं.
(Photo PTI/ Kamal Singh)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में विपक्षी सांसदों ने काले कपड़े पहनकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया.
(Photo PTI)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और DMK सांसद टीआर बालू ने सोमवार को नई दिल्ली के विजय चौक पर अडानी समूह के मुद्दे पर एक विरोध मार्च के बाद मीडिया को संबोधित किया.
(Photo PTI)
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी एक-दूसरे से बात करते नजर आये.
(Photo PTI/ Kamal Singh)
राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता रद्द हो जाने के विरोध में काले कपड़े पहनकर DMK सांसद कनिमोई करुणानिधि ने सोमवार 27 मार्च को नई दिल्ली के विजय चौक पर प्रदर्शन किया.