Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मंदसौर: राहुल का वादा,सरकार बनी तो 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ

मंदसौर: राहुल का वादा,सरकार बनी तो 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ

मंदसौर हिंसा की बरसी पर किसान आंदोलन में शामिल होंगे राहुल गांधी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मंदसौर हिंसा पीड़ित परिवार से मिलते राहुल.
i
मंदसौर हिंसा पीड़ित परिवार से मिलते राहुल.
(फोटो: @rahulGandhi)

advertisement

क्या हुआ था पिछले साल मंदसौर में?

बता दें कि पिछले साल किसानों ने कर्जमाफी और पैदावार के वाजिब दाम की मांग को लेकर राज्य में एक से 10 जून तक आंदोलन किया था. इस दौरान 6 जून को मंदसौर में किसानों पर हुई पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत हुई थी जबकि बाद में एक किसान की पुलिस पिटाई से मौत हो गई थी.

इस घटना के बाद राज्य के कई हिस्सों में हिंसा भड़क उठी थी. मंदसौर में कर्फ्यू लगाना पड़ा था.

आंदोलन को समर्थन देते हुए राहुल गांधी का ट्वीट

आंदोलन को समर्थन देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वह देश में किसानों का साथ देने के लिए छह जून को मंदसौर में एक रैली को संबोधित करेंगे.

हमारे देश में रोज करीब 35 किसान आत्महत्या करते हैं. खेती की समस्याओं की तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए किसान 10 दिनों तक आंदोलन के लिए मजबूर हुए हैं. अपने अन्नदाता के अधिकारों की लड़ाई को समर्थन देने के लिए, मैं छह जून को मंदसौर में किसानों की रैली को संबोधित करूंगा.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस

"राहुल गांधी की सभा को असफल बनाने के लिए MP सरकार हर हथकंडा अपनाने को तैयार"

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुले तौर पर राज्य सरकार पर राहुल गांधी की सभा को असफल बनाने के लिए हर हथकंडा अपनाने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा, किसानों को सभा स्थल तक पहुंचने से रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. किसानों से बांड तक भरवा लिए गए हैं. अब देखना यह है कि शहीद हुए छह किसानों को श्रद्धांजलि देने से रोकने के लिए शिवराज सरकार के हथकंडे कितने कारगर होते हैं.

राहुल गांधी का कार्यक्रम

राहुल गांधी दोपहर 12. 20 पर मंदसौर पहुचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से 12.45 बजे पिपलियामंडी पहुंचेंगे. सभा स्थल पर रुकने के बाद वह दोपहर 3 बजे हवाईपट्टी पर लौटेंगे और दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

पीड़ित परिवारवालों का आरोप, राहुल की रैली में जाने से रोका

मंदसौर में पिछले साल रैली के दौरान फायरिंग में मारे गए अभिषेक पाटीदार के परिवावालों का आरोप है एसडीएम ने उनसे फोन कर राहुल गांधी की रैली में जाने से मना किया था.

मंदसौर हिंसा में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी

राहुल के साथ इस रैली में मध्यप्रदेश कांग्रेस के कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंदसौर हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार वालों से मिले राहुल

मंदसौर हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार वालों से मिलने के बाद राहुल ने कहा,

मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जांच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है. शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतजार कर रहे हैं. अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूं. आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बांटने की कोशिश की.

मोदी जी की जेब में जो फोन है उसके पीछे भी मेड इन चाइना लिखा है- राहुल

चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री चीनी राष्ट्रपति के साथ अहमदाबाद में झूला झूल रहे थे, लेकिन कुछ ही दिन बाद डोकलाम में चीन की सेना घुस गई. उन्होंने कहा कि मोदी जी की जेब में जो फोन है उसके पीछे भी मेड इन चाइना लिखा है, जिससे वो सभी को मैसेज करते हैं.

नीरव मोदी पर राहुल ने मोदी सरकार को घेरा

राहुल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए बोला कि मोदी सरकार अमीरों को लोन देती है लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं करती है.

पीएम मोदी, नीरव मोदी को ‘नीरव भाई’ और मेहुल चोकसी को ‘मेहुल भाई’ बुलाते हैं. मोदी सरकार ने विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को भारत का पैसा लेकर विदेश भागने दिया.

राहुल ने शिवराज पर बोला हमला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की रैली में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि 1 साल पहले एमपी की सरकार ने किसानों पर गोली चलवाई. शिवराज सिंह की सरकार में किसान बदहाल हैं. पूरे देश में किसान अपना हक मांग रहा है, चिल्ला रहा है और आत्महत्या कर रहा है.

राहुल ने कहा कि चाहे वह पीएम मोदी की सरकार हो या फिर किसी भी राज्य में बीजेपी की सरकार को इनके दिलों में किसानों के लिए जगह नहीं है.

10 दिन में किसानों का कर्ज होगा माफ

राहुल ने दावा किया कि जिस दिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी उसके दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा.

मोदी जी ने पढ़ाई की है लेकिन सही पढाई नहीं की- राहुल

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा, “मैं एक ही बार नरेंद्र मोदी से मिलने गया वो भी किसानों के लिए. मैंने कहा आप ने ढाई लाख करोड़ 15 लोगों का माफ किया. किसानों का भी कर्ज माफ कर दीजिए. मुझे किसानों ने आपके पास भेजा है. मैं उनकी आवाज आपके पास लेकर आया हूं.”

राहुल ने आगे कहा,

मोदी जी पढ़े लिखें हैं लेकिन सही पढाई नहीं की है. उन्होंने आरएसएस वाली पढ़ाई की है, हमारी पढ़ाई उनसे पूरी अलग है. कांग्रेस के लोगों ने प्यार की पढ़ाई की है, लेकिन नफरत की पढ़ाई नहीं की है.

मध्यप्रदेश के मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों की रैली को संबोधित कर रहे हैं. पिछले साल छह जून को मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की फायरिंग और पिटाई में छह लोगों की मौत हो गई थी. अब किसान आंदोलन पर भड़की हिंसा को एक साल पूरा होने पर किसानों ने एक से 10 जून तक 'गांव बंद' आंदोलन का ऐलान किया है.

आंदोलन को समर्थन देने और मारे गए किसानों के लिए होने वाली श्रद्धांजलि सभा को राहुल गांधी संबोधित कर रहे हैं. इसी साल मध्यप्रदेश में चुनाव भी होने वाले हैं, ऐसे में राहुल की रैली मध्यप्रदेश में चुनाव अभियान की शुरुआत भी मानी जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Jun 2018,09:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT