advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए आज दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दों पर तैयार की गई एक 'खेती का खून' नाम से एक बुकलेट भी जारी की.
राहुल ने कहा, “देश में आज चार-पांच लोग मालिक बन गए हैं. मुट्ठीभर लोगों का देश की अर्थव्यवस्था पर कब्जा हो रहा है. ये सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं. सरकार किसानों को भटकाने की कोशिश कर रही है. 10 बार बात हो गई फिर भी बात नहीं बनी. प्रधानमंत्री सोच रहे हैं कि वे किसानों को थका देंगे. लेकिन ये उनकी गलतफहमी है. किसान प्रधानमंत्री से ज्यादा होशियार है.”
राहुल ने कहा,
राहुल ने आगे कहा, “मैं देश भक्त हूं, मैं साफ सुथरा इंसान हूं. वो मुझे छू भी नहीं सकते. हां, गोली मार सकते हैं. मैं किसी से नहीं डरता. मैं अपने देश की रक्षा के लिए खड़ा था, खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा. ये मेरा धर्म है.”
राहुल गांधी ने अमेरिका के कैपिटल हिल में हिंसा पर पीएम मोदी के बयान को लेकर कहा कि, मुझे याद है कि उन्होंने ट्रंप का हाथ उठाकर कहा था कि- इस बार ट्रंप सरकार, आप किसी देश का प्रधानमंत्री होते हुए ये नहीं कर सकते हैं. दरअसल राहुल गांधी से पूछा गया था कि पीएम मोदी ने कैपिटल हिल में हिंसा पर ट्वीट किया, लेकिन किसानों के प्रदर्शन पर मौन हैं, जिसके जवाब में राहुल ने हाउडी मोदी कार्यक्रम की याद दिलाई.
राहुल गांधी ने रिपब्लिक टीवी चैनल ग्रुप के मालिक और एंकर अर्णब गोस्वामी और BARC के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता की कथित WhatsApp चैट्स पर भी जवाब दिया है. राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए कहा,
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक पत्रकार ने जेपी नड्डा को लेकर राहुल से सवाल किया तो उन्होंने कहा, “क्या जेपी नड्डा मेरे प्रोफेसर हैं जो मैं उनका जवाब दू. हिंदुस्तान के किसान का जवाब दूंगा. मैं एग्रीकल्चर रिफॉर्म की बात करता हूं.” दरअसल, राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने राहुल गांधी से कई सवाल पूछे थे. नड्डा ने राहुल से पूछा कि कांग्रेस चीन के मुद्दे पर हमेशा झूठ क्यों बोलती है? एक के बाद एक ट्वीट में नड्डा ने लिखा, “राहुल गांधी ने तमिलनाडु में जल्लीकट्टू का आनंद लिया. जब सत्ता में थे तब उनकी पार्टी ने इस पर प्रतिबंध क्यों लगाया और तमिल संस्कृति का अपमान किया. क्या उन्हें भारत की संस्कृति और लोकाचार पर गर्व नहीं है? अब राहुल गांधी अपनी मासिक छुट्टी से लौट आए हैं, मैं उससे कुछ प्रश्न पूछना चाहूंगा. मुझे उम्मीद है कि वह आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें जवाब देंगे.”
राहुल ने कहा कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं किसानों के लिए कर रहा हूं, तो किसी और मुद्दे पर भटकाने का कामन करें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)