Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस से लड़ने लिए राहुल गांधी ने दिए ये पांच सुझाव

कोरोनावायरस से लड़ने लिए राहुल गांधी ने दिए ये पांच सुझाव

राहुल गांधी ने कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से देश में पैदा हुई स्थिति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल के भारत सरकार को सुझाव
i
राहुल के भारत सरकार को सुझाव
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

देश में बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं कि कैसे इस वायरस से निपटा जाए. कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ये पांच उपाय शेयर किए गए हैं. जिसमें राहुल बता रहे हैं कि कैसे कोरोना के कहर से बचा जा सकता है.

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है-

कोरोना महामारी गंभीर स्थिति में पहुंच चुकी है, लेकिन, इससे भयभीत होने के बजाय समझदारी से काम लेने की आवश्यकता है. सरकार को रणनीतिक स्तर पर इससे निपटने की जरूरत है.

पार्टी की ओर से ये पांच सुझाव शेयर किए गए हैं.

  1. सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करें और हर सार्वजनिक संसाधन का उपयोग करें
  2. कामकाजी गरीबों को सहायता और आश्रय दें
  3. बेड और वेंटिलेटर से लैश अस्पतालों की स्थापना
  4. आवश्यक उपकरणों का निर्माण
  5. वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए जांच बढ़ाएं

इससे पहले राहुल गांधी ने कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से देश में पैदा हुई गंभीर स्थिति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने पीएम को लिखे पत्र में लॉकडाउन से पैदा हालात की ओर ध्यान दिलाया था. राहुल ने कहा था कि देश भर में किए गए इस लॉकडाउन के बेहद खतरनाक अंजाम हो सकते हैं. इसका देश के लोगों, समाज और अर्थव्यवस्था पर भारी असर होगा.

राहुल ने लिखा था कि सरकार की ओर से अचानक लॉकडाउन का ऐलान कर देने से पैनिक और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. हजारों प्रवासी मजदूर अपने किराये के घरों को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं क्योंकि अब वे किराया नहीं दे सके. इसलिए सरकार तुरंत कदम उठाए और उन्हें किराया देने के लिए रकम मुहैया कराए.

ये भी पढ़ें- अचानक लॉकडाउन ने फैलाया पैनिक और कन्फ्यूजन: राहुल गांधी

भारत में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल थमते नहीं दिख रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 942 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक कुल 1071 कन्फर्म मामले सामने आए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Mar 2020,12:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT