Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी ने मेरे बेटे की मदद की: निर्भया के माता-पिता ने कबूला

राहुल गांधी ने मेरे बेटे की मदद की: निर्भया के माता-पिता ने कबूला

दोनों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कहा ‘शुक्रिया'

आईएएनएस
भारत
Published:
निर्भया के माता पिता. 
i
निर्भया के माता पिता. 
(फोटो: एएनआई)

advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के व्यक्तित्व के नए पहलू रोजाना सामने आ रहे हैं. अब पता चला है कि अाईकीडो में ब्लैक बेल्ट राहुल गांधी ने निर्भया के भाई के सपने को पूरा करने में काफी मदद की है. उनकी मदद से ही वह पायलट बनने में सफल हो पाया.

हाल के दिनों में राहुल गांधी बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. उनका राजनीतिक मिजाज बदला है और अब वो खुद को मंजे हुए नेता के तौर पर साबित करने में बड़े शिद्दत से लगे हुए हैं. वे पहले से कहीं अधिक बेबाक हो गए हैं और उनकी राजनीति का ढंग भी अब जनता को लुभाने लगा है.

निर्भया का भाई शुक्रगुजार है राहुल का

16 दिसंबर, 2012 की रात दिल्ली में सामूहिक दरिंदगी झेलने के बाद दुनिया से रुखसत होने वाली निर्भया का भाई चेतन अपने सपनों की उड़ान के लिए राहुल गांधी का शुक्रगुजार है. निर्भया के माता-पिता ने कहा कि राहुल गांधी ने उनकी काफी मदद की है.

इस बात में सौ फीसदी सच्चाई है कि मेरे बेटे के सपनों को पूरा करने में राहुल जी की बड़ी भूमिका है. वह लगातार हमसे बात कर रहे थे, करियर को लेकर बेटे को प्रोत्साहित कर रहे थे. वह कभी घर तो नहीं आए, लेकिन फोन करते रहे हैं. उनकी सलाह से बेटे ने रायबरेली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी में दाखिला लिया, किसी के लिए इससे बड़ी मदद क्या हो सकती है?
बद्रीनाथ सिंह, निर्भया के पिता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'आर्थिक मदद नहीं, सिर्फ हौसलाअफजाई की राहुल ने'

पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई मीडिया रिपोर्टे आई हैं, जिसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने निर्भया के भाई को पायलट बनाने में आर्थिक मदद भी की है. लेकिन निर्भया के पिता ने इससे इनकार किया.

उन्होंने कहा, "वे सिर्फ हमारे बेटे की हौसला अफजाई करते थे, उन्हें सही मार्गदर्शन देते थे कि उसे क्या करना चाहिए. करियर को लेकर वह अमूमन फोन करते, कई बार हम उनसे जाकर भी मिले, लेकिन उन्होंने हमारी आर्थिक तौर पर मदद नहीं की."

जब मेरा बेटा रायबरेली में प्रशिक्षण ले रहा था, तब भी राहुल गांधी उसे फोन कर करियर पर फोकस करने को कहते थे. उन्हें भला हमसे क्या मिलेगा, लेकिन वे नि:स्वार्थ भाव से मदद किए जा रहे हैं. मेरे बेटे को पायलट बनाने में उनका अहम रोल है.
आशा देवी, निर्भया की मां 

माता-पिता ने आभार जताया

निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, "एक अच्छा नेता वही होता है, जो नि:स्वार्थ भाव से जनता की सेवा करे. हमारी मदद कर उनका कोई राजनीतिक लाभ तो नहीं हो रहा, लेकिन वह इतने बरसों से हमारी मदद कर रहे हैं. हम उनका कोई वोट बैंक तो नहीं हैं."

वहीं निर्भया के पिता बद्रीनाथ ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने उनकी मदद की, बेटे को सही दिशा दिखाई, उससे उनके गंभीर व्यक्तित्व का पता चलता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT