advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के आर्थिक प्रभाव को लेकर देश के नामी उद्योगपति राजीव बजाज के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत की है.
राजीव बजाज से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि किसी ने कल्पना की थी कि दुनिया को इस तरह से बंद कर दिया जाएगा. मुझे नहीं लगता कि विश्व युद्ध के दौरान भी दुनिया बंद थी. तब भी चीजें खुली थीं. यह एक अनोखी और विनाशकारी घटना है.''
लॉकडाउन लागू करने के विकल्पों पर बजाज ने कहा
इसके अलावा बजाज ने कहा
इसके आगे उन्होंने कहा,
उन्होंने अनलॉक को लेकर कहा, ''आप कह रहे हो कि हम चीजों को खोल रहे हैं, पर मुझे तो लगता नहीं है कि हम खुल रहे हैं. क्योंकि आज एक सप्लायर खुलता है, उसके जोन में कल दो केस आ जाते हैं. उसको बंद किया जाता है''
मेडिकल सेक्टर को लेकर बजाज ने कहा, ''अगर मेडिकल की दृष्टि से देखा जाए तो हमें एक बेहतरीन स्वास्थ्य ढांचा स्थापित करने से शुरू करना होगा.''
कोरोना वायरस संकट के बीच राहुल अलग-अलग क्षेत्रों के नामी लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने जानेमाने अर्थशास्त्रियों रघुराम राजन और अभिजीत बनर्जी और स्वास्थ्य विशेषज्ञों आशीष झा और जोहान गिसेक से बातचीत की थी.
इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया था और कांग्रेस की तरफ से इसका वीडियो जारी किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)