advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार, 28 दिसंबर को गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित किया. ये रैली नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बुलाई गई थी. राहुल गांधी ने रैली में अपने संबोधन के दौरान असम में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने अपने बयान में कहा बीजपी को असम को बर्बाद नहीं करने देंगे.
राहुल गांधी ने रैली के दौरान कहा, बीजेपी असम की जनता की आवाज दबाना चाहती है. बीजेपी देश में नफरत फैला रही है. असम में भी नफरत फैला रही है. असम के युवा प्रदर्शन कर रहे हैं और बाकी प्रदेशों में भी प्रदर्शन हो रहा है, लेकिन उनकी आवाज को दबाने के लिए गोलियां चलाई जा रही है. असम के युवाओं की आवाज से बीजेपी डरती है और इस आवाज को कुचलना चाहती है.
राहुल गांधी ने असम में हो रही हिंसा को लेकर कहा-
राहुल ने रैली में भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,
बता दें कि 28 दिसंबर को कांग्रेस की स्थापना दिवस है. इस मौके पर कांग्रेस की ओर से पूरे देश में जगह-जगह आयोजन किया गया है. राहुल जहां गुवाहाटी में रैली कर रहे हैं, वहीं प्रियंका गांधी शनिवार को लखनऊ में रैली में भाग ले रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)