advertisement
बुधवार को डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है, इस खास मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के स्वास्थ्य कर्मियों से बात की. राहुल गांधी ने स्वास्थ्यकर्मियों से बात करते हुए कहा कोरोना के इस संकट के वक्त पर आप लोग जो काम कर रहे हैं उसको मैं सलाम करता हूं. इस मौके पर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से वो स्वास्थ्यकर्मी जुड़े जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने उनके अनुभव साझा किए.
राहुल गांधी से बात करते हुए डॉक्टरों ने अपनी परेशानियां भी बताईं, दिल्ली के एक डॉक्टर ने बताया कि देश में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं और यहां टेस्टिंग कम हो रही हैं. वहीं उन्होंने नर्सों की सैलरी का मुद्दा भी उठाया.
राहुल गांधी ने उन लोगों से पूछा कि आप लोग अपने परिवार के साथ कैसे मैनेज करते हैं, जिसके जवाब में स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी परेशानियां बताईं.
राहुल गांधी ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो दुनिया के अलग-अलग देशों के स्वास्थ्यकर्मियों से बात करते नजर आ रहे थे.
राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग फील्ड के एक्सपर्ट से बात करते रहे हैं. उन्होंने बिजनेजमैन से लेकर अर्थव्यवस्था के जानकारों से बात की, उसी कड़ी में राहुल बुधवार को डॉक्टर्स से बात की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)