Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Quint से बोले राहुल:मोदी ने जो बर्बाद किया,वो ‘न्याय’ से सही होगा

Quint से बोले राहुल:मोदी ने जो बर्बाद किया,वो ‘न्याय’ से सही होगा

राहुल गांधी का कहना है कि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए ‘न्याय’ के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
न्याय स्कीम पर क्या बोले राहुल गांधी?
i
न्याय स्कीम पर क्या बोले राहुल गांधी?
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए 'न्याय' के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है. उन्होंने कहा कि 'न्याय' योजना के साथ दो बड़े संदेश मिलेंगे, पहला- गरीबी खत्म होगी, दूसरा- इकनॉमी वापसी वहीं पहुंचेगी जहां ग्रोथ सबसे मजबूत थी.

बता दें कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आखिरी चुनावी रैली करने हिमाचल प्रदेश के सोलन में थे, यहां उनसे क्विंट के फाउंडर और एडिटर इन चीफ राघव बहल और एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया ने विशेष बातचीत की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

न्याय योजना पर आपने काफी समय दिया है और आपके मेनिफेस्टो में ये दिखता भी है. न्याय योजना के लिए एक चीज बहुत जरूरी है कि आपकी अर्थव्यवस्था मजबूत होनी चाहिए. हमारी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़े बदलावों की जरूरत है तो क्या आप उन बड़े बदलावों के लिए तैयार हैं?

मैं सिर्फ तैयार नहीं हूं कोई ऑप्शन भी नहीं है. हमने 90 के दशक में एक इकनॉमिक फाइनेंशियल मॉडल चलाया था. हमने उस मॉडल में सुधार किया हमने उसे बदला नहीं. हमने उसे 2004 में बदला था और 2012 तक वो एकदम सही चला लेकिन उसके बाद वो चल नहीं पाया. हम ये जानते हैं और मानते हैं कि 90 के दशक का मॉडल 2019 में नहीं चल सकता. ये बात मोदीजी नहीं समझे. मोदीजी ने मनमोहनजी के आइडिया लिए और उनमें बुरी तरह से बदलाव किए और फिर उसे चलाने का काम किया. और वो तब इस्तेमाल किए गए जब वो काम के नहीं रह गए थे. हमने देखा था कि वो 2014 में ही काम नहीं कर पा रहे थे.

मैं मानता हूं कि बदलाव होना चाहिए लेकिन ऐसा भी नहीं कि पिछले आइडिया से सब बदल जाएगा. लेकिन हमारे सामने बड़े चैलेंज हैं. ये चैलेंज हैं कि हमारे सामने बहुत बड़ी जनसंख्या है और युवा हैं. लेकिन नौकरियां पैदा करने में हम असमर्थ हैं.

मोदीजी ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने इस इंटरव्यू में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदीजी ने इकनॉमी से सारे पैसे निकाल लिए हैं.

इकनॉमी का मतलब है पैसों का लेनदेन. भारत की ये ताकत है कि हमारे पास इतने सारे लोग हैं कि हम बहुत सारे ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. नोटबंदी, जीएसटी से मोदी जी ने इसको बर्बाद कर दिया है.

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर के सबसे बड़ा देशद्रोह का काम किया है. उन्होंने कहा कि न्याय योजना अर्थव्यवस्था को ठीक करेगी, जिसे पीएम मोदी ने बर्बाद किया है.

पूरा इंटरव्यू यहां देखिए-

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 May 2019,08:24 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT