advertisement
उना पर राजनीति तो अभी गरम होनी शुरू हुई है. राहुल गांधी पूरे काफिले के साथ उना में पीड़ित दलित परिवार से मिलने पहुंचे तो बीजेपी को ये बात नागवार गुजरी. पार्टी के नेता और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल के उना दौरे पर ये टिप्पणी की है कि राहुल गांधी घड़ियाली आंसू बहाते हैं.
धर्मेंद्र प्रधान ने ये भी कहा कि-
दरअसल राहुल गांधी ने गुरुवार को ही गुजरात के उना में उस दलित व्यक्ति से मुलाकात की जिसके चार बेटों को मरी गाय की खाल उतारने के बाद बुरी तरह से पीटा गया था.
राहुल ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया.
राहुल के साथ कांग्रेस पार्टी के गुजरात मामले के प्रभारी गुरुदास कामत, राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी, दलित नेता कुमारी शैलजा और अन्य पार्टी नेता भी थे.
उना में यह वारदात 11 जुलाई को हुई थी. उसके बाद से गुजरात के कई हिस्सों में दलित प्रदर्शन कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)