Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी से महिला पत्रकारों की ‘ऑफ द रिकॉर्ड’ बातचीत

राहुल गांधी से महिला पत्रकारों की ‘ऑफ द रिकॉर्ड’ बातचीत

बीजेपी की अगर 220 से कम सीटेंआईं तो क्या होगा

स्तुति मिश्रा
भारत
Updated:
राहुल की छवि और उनके मिशन 2019 तक तमाम बातें हुईं
i
राहुल की छवि और उनके मिशन 2019 तक तमाम बातें हुईं
(फोटो: कांग्रेस)

advertisement

मेरे इन-बॉक्स में कांग्रेस पार्टी की तरफ से आया वो ई-मेल रोजमर्रा की प्रेस रिलीज नहीं था. मेरा हैरान होना लाजिमी था क्योंकि वो न्योता था राहुल गांधी से मुलाकात का. कांग्रेस पार्टी ने अपने अध्यक्ष से मुलाकात और सवाल-जवाब के लिए दिल्ली की करीब 100 महिला पत्रकारों को आमंत्रित किया था.

हालांकि मुलाकात ‘ऑफ रिकॉर्ड’ थी लेकिन उस माहौल में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल में एक भी बार पत्रकारों से खुला सवाल-जवाब ना किया हो, राहुल का ये न्योता हैरान करने वाला तो था ही.

मेरे मन में सवाल था- क्या वो वाकई ‘मन की बात’ करेंगे? चर्चा के दौरान अहम राजनीतिक सवालों से लेकर राहुल की छवि और उनके मिशन 2019 तक तमाम बातें हुईं. कभी ठहाके लगे तो कभी स्थिति असहज भी हुई लेकिन राहुल ने सवालों की हर गेंद को फ्रंटफुट पर खेला.

अगर संक्षेप मे बात करें तो ये हैं उस मीटिंग की 10 खास बातें-

1) बदले-बदले नजर आए राहुल गांधी

कुछ साल पहले के राहुल गांधी और उस शाम की मीटिंग के राहुल गांधी में फर्क साफ नजर आ रहा था. हिचकिचाहट से ज्यादा आत्मविश्वास और चलताऊ जवाबों से ज्यादा संजीदगी- राहुल की उस बातचीत का हाई प्वाइंट थी.

महिला आरक्षण बिल से लेकर गठबंधन की राजनीति और लिंचिंग से लेकर ‘जादू की झप्पी’ तक महिला पत्रकारों ने तमाम सवाल पूछे. राहुल ने अपनी राय भी रखी और लोगों से उनकी राय भी पूछी ताकि वो सिर्फ बोलने वाले ही नहीं सुनने वाले नेता भी नजर आएं.

महिला पत्रकारों से मुलाकात में राहुल ने ना सिर्फ अपनी राय रखी बल्कि लोगों से उनकी राय भी पूछी.(फोटो: कांग्रेस)

2) 'BJP से सीखने को मिला'

राहुल गांधी जानते हैं कि उनका शांत स्वभाव कुछ साल पहले तक वो तारीफ नहीं दिलाता जितनी आज दिला सकता है. वो पहले ‘सेक्युलरिज्म’ और ‘भारत में एकता’ जैसी बातों पर उतनी तालियां नहीं बटोर सकते थे.

कई जवाबों में ऐसा लगा की राहुल जानते हैं कि आज उनके लिए राजनीति में जगह बनी है. इस बात को समझते हुए उन्होंने कई बार कहा कि बीजेपी के चार सालों में उन्होंने काफी कुछ सीखा. वो अब देश को और अपनी पार्टी को बेहतर समझते हैं और खुद को भी सही जगह खड़ा देख पाते हैं.

महिला आरक्षण बिल और कांग्रेस पार्टी में महिलाओं की नुमाइंदगीके सवाल आने बाकी थे लेकिन उससे पहले ही राहुल गांधी बीजेपी का एक मनोवैज्ञानिक विश्लेषण किया. उन्होंने कहा :

बीजेपी काफी गुस्सैल है और उस अहंकार से भरी है जो पुरुषों में होता है. लेकिन कांग्रेस अपनी अप्रोच में नारीवादी है.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी

शायद वो कहना चाह रहे थे कि कांग्रेस पार्टी में महिला की तरह सबको साथ लेकर चलने और दूसरों का ख्याल रखने की खूबी है जबकि बीजेपी पुरुष की तरह अपने दंभ में रहती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3) ‘जादू की झप्पी’

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाना कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं था. राहुल ने कहा कि वो समझ नहीं पा रहे थे कि मोदी जी उनके परिवार से इतनी नफरत क्यों करते हैं. राहुल ने कहा:

मेरे मन में काफी वक्त से ये विचार था कि मैं पीएम मोदी को लगे लगाऊं, लेकिन भाषण के बीच ऐसा करना ठीक नहीं लगता. इसलिए जब मेरी बात खत्म हुई तो मुझे लगा कि ये सही वक्त है कि मैं उनसे मिलूं और उन्हे गले लगाऊं. मुझे लगता है मुझे ऐसाऔर ज्यादा करना चाहिए.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी

4) ‘सरकार बदलने से कई परेशानियां दूर हो जाएंगी’

कई पत्रकारों का जाहिर सवाल था कि लिंचिंग और बढ़ती नकारात्मकता से निपटने के लिए कांग्रेस का प्लान क्या है. राहुल का जवाब था- सत्ता में बदलाव.

राहुल के मुताबिक सरकार की तरफ से बढ़ावा मिलने के कारण ये सब हो रहा है और सरकार बदलने से ये बंद हो जाएगा.

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान प्रधानमंत्री को गले लगाने वाले किस्से पर राहुल ने कहा कि वो समझ नहीं पा रहा की मोदी जी उनके परिवार से इतनी नफरत क्यों करते हैं.(फोटो: कांग्रेस)

5) ‘शिव-शक्ति में यकीन’

जब राहुल से पूछा गया की क्या वो फेमिनिस्ट यानी नारीवादी हैं तो उन्होंने कहा :

ये एक पश्चिमी सोच है और मैं शिव-शक्ति के कॉन्सेप्ट में यकीन रखता हूं. हमारे यहां माना जाता है कि हर इंसान में महिला और पुरुष दोनों हैं, और फेमिनिज्म दोनों को अलग-अलग तरह से देखता है. मैं मानता हूं कि सबको सिर्फ एक नजर से देखने की जरूरत है.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी

6) कांग्रेस पार्टी में महिला नेताओं की कमी क्यों ?

महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के बीच राहुल के सामने कांग्रेस पार्टी में अहम पदों पर महिलाओं की नुमाइंदगी का सवाल आना ही था. हाल में गठित CWC में भी सिर्फ 14% महिलाएं हैं. लेकिन राहुल गांधी ने इस बाउंसर को ‘डक’ करने के बजाए ईमानदारी से जवाब दिया. उन्होंने माना कि कांग्रेस में महिला नेताओं की कमी है और वो इस पर काम कर रहे हैं.

एक पाइपलाइन बनाने की जरुरत है ताकि बड़े नेता तैयार किए जा सकें. मुझे पता है कि कांग्रेस में ज्यादा महिला नेता नहीं हैं. लेकिन बड़े पद आप सीधे किसी के हवाले नहीं कर सकते, वो ठीक नहीं होगा. आपको ऐसा माहौल बनाना होगा जिसमें सब सीख सकें और ये मेरा काम है. मैं यकीन दिलाता हूं कि जल्द ही आप कांग्रेस पार्टी में ज्यादा महिलाओं को देखेंगे.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी

7) प्रधानमंत्री पद के विकल्प खुले हैं

मायावती या ममता बनर्जी जैसी किसी महिला नेता के प्रधानमंत्री बनने के अहम राजनीतिक सवाल पर राहुल का फौरन जवाब था- मुझे कोई आपत्ति नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने ये साफ किया कि फिलहाल उनका फोकस बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है. कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दलों का एजेंडा भी यही है.

8) नंबर गेम पर टिकी है मोदी की वापसी

2019 आम चुनाव की संभावनाओं पर बात करते हुए राहुल ने कहा:

अगर बीजेपी के पाले में 220 से कम सीट आती हैं तो या विपक्षी सरकार बनाएंगे या फिर बीजेपी और उसके सहयोगी दल. और, दोनों ही मामलों में नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी

राहुल के मुताबिक जीत का मंत्र यूपी और बिहार के नतीजों पर है जो पहले से विपक्षी पार्टियों के पक्ष में हैं. राहुल ने ये भी कहा कि मोदी जानते हैं कि उनके सहयोगी तक उनसे खुश नहीं हैं.

9) हर सवाल का सामना

तमाम तरह की विचारधाराओं वाली पत्रकारों से भरे कमरे में करीब 120 मिनट चली चर्चा में राहुल ने एक बार भी किसी सवाल से बचने की कोशिश नहीं की. उनके निजी विचारों के बारे में हो, उनकी पॉलिटिक्स या फिर देश के हालात को लेकर उनकी सोच के बारे में- उन्होंने हर सवाल का तसल्लीबख्श जवाब दिया. किसी बात पर उन्हें टोका गया तो भी उन्होंने अपना पक्ष मजबूती से रखा. एक बार तो जब किसी ने उन पर बीजेपी की टिप्पणियों की बात की तो राहुल ने कहा :

वो सिर्फ मेरी आलोचना नहीं करते बल्कि मुझे ‘पप्पू’ बुलाते हैं. उन्हें लगता है कि मैं बेवकूफ हूं और मुझे कुछ समझ नहीं आता.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी

राहुल के इस बेबाक जबाव पर पूरे हॉल में ठहाका गूंज उठा. अपनी आलोचना से बैकफुट पर जाने के बजाए खुद पर हंसने की राहुल की ये ‘काबिलियत’ काबिल-ए-तारीफ है. चर्चा का ये आखिरी सेशन था और पत्रकारों के सवाल धीरे-धीरे खत्म हो रहे थे.

राहुल ने एक बार भी किसी सवाल से बचने की कोशिश नहीं की.(फोटो: कांग्रेस)

10) कांग्रेस का अपना अंदाज

कांग्रेस पार्टी अब ये जान चुकी है कि खुद अलग किस्म के तरीके खोजे बिना वो पीएम मोदी की चुनावी महारत को मात नहीं दे सकती. अगर नरेंद्र मोदी पत्रकारों से इस तरह की चर्चा करते तो वो इसे मीडिया कवरेज का एक इवेंट बना देते. लेकिन इससे उलट कांग्रेस पार्टी ने इसे ‘ऑफ रिकॉर्ड’ और निजी बनाना पसंद किया. और शायद उन्हें लगता हो कि राहुल गांधी की शख्सियत पर यही जंचेगा.

2014 के आम चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने जो अपनी असरदार रैलियों से किया था राहुल उसकी काट ‘पर्सनल टच’ में ढूंढ रहे हैं. वो अपने फलसफे और निजी तजुर्बे को ज्यादा आसानी से लोगों के साथ बांट पाते हैं और इसमें शक नहीं कि उनका आत्मविश्वास पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुका है.

(खास बात : हालांकि राहुल गांधी से ये मुलाकात 'ऑफ रिकॉर्ड' थी लेकिन कई पत्रकारों ने इसे रिपोर्ट कर दिया. ज्यादातर बातें लोगों के सामने आ चुकी हैं तो हमने सोचा कि हम भी इस मुलाकात पर अपना नजरिया आपके साथ शेयर करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Jul 2018,05:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT