Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी की गलतियों से भारत में घुसा चीन

राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी की गलतियों से भारत में घुसा चीन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर एक वीडियो के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल गांधी
i
राहुल गांधी
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर एक वीडियो के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो सीरीज सत्य का सफर के जरिए लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. इसी सीरीज में एक वीडियो जारी कर राहुल गांधी ने कहा-

चीनियों के साथ आपको मानसिक मजबूती से निपटना होगा. अगर आप उनसे निपटने के लिए मजबूत स्थिति में है तभी आप काम कर पाएंगे. उनसे वो हासिल कर पाएंगे जो आपको चाहिए. और ये सचमुच किया जा सकता है.

चीन सीमा विवाद पर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा-

अगर उन्होंने आपकी कमजोरी पकड़ ली तो गड़बड़ है. पहली बात, आप बगैर किसी दृष्टिकोण के चीन से नहीं निपट सकते हैं. मैं केवल राष्ट्रीय दृष्टिकोण की बात नहीं कर रहा मेरा मतलब अंतराष्ट्रीय दृष्टिकोण से है. भारत को वैश्विक दृष्टिकोण अपनाना होगा. भारत को अब एक विचार बनना होगा. जाहिर सी बात है सीमा विवाद है. हमें इसका भी समाधान करना है. लेकिन हमें अपना तरीका बदलना होगा. हम दोराहे पर खड़े हैं. अगर हम एक तरफ जाते हैं तो हम बड़ी भूमिका में जाएंगे और अगर हम दूसरी तरफ चले गए तो आप्रसंगिक होंगे. 

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम एक बड़ा मौका गंवा रहे हैं, क्योंकि हम दूर की नहीं सोचते. क्योंकि हम अपना आंतरिक संतुलन बिगाड़ रहे हैं. हम आपस में लड़ रहे हैं. पीएम पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा-

जरा राजनीति की तरफ देखिए दिनभर भारतीय आपस में लड़ रहे हैं और इसकी वजह है क्योंकि आगे बढने के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण नहीं हैं. मैं जानता हूं कि पीएम प्रतिद्धंदी हैं, मेरी जिम्मेदारी उनसे सवाल पूछने की है. मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनपर दबाव डालूं ताकि वो काम करें. मैं दावे से आपको कहता हूं कि उनका अपना दृष्टिकोण नहीं है, इसलिए चीन आज भारत की भूमि में घुसा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jul 2020,10:52 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT