मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'राजनीति से प्रेरित केस, गैरकानूनी फैसला'- राहुल गांधी ने याचिका में दी 7 दलीलें

'राजनीति से प्रेरित केस, गैरकानूनी फैसला'- राहुल गांधी ने याचिका में दी 7 दलीलें

Rahul Gandhi की सजा पर उनकी याचिका की सुनवाई खत्म होने तक रोक लगा दी गई है, अब आगे क्या होगा?

रोहिणी रॉय
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>'राजनीतिक रूप से प्रेरित केस,गैरकानूनी फैसला'-राहुल ने अपनी याचिका में क्या कहा?</p></div>
i

'राजनीतिक रूप से प्रेरित केस,गैरकानूनी फैसला'-राहुल ने अपनी याचिका में क्या कहा?

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

मानहानि मामले में गुजरात की एक कोर्ट के आदेश के दस दिन बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार, 3 अप्रैल को सूरत सेशन कोर्ट में अपनी दोषसिद्धि को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की. इस अपील में राहुल ने कहा कि उनके खिलाफ की गई शिकायत "राजनीतिक रूप से प्रेरित" थी और उन्हें दी गई दो साल की सजा "कानून के खिलाफ" थी.

याचिका दायर करने के बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी और उनकी याचिका पर सुनवाई पूरी होने तक उनकी सजा पर रोक लगा दी.

आइए जानते हैं कि राहुल गांधी ने अपनी याचिका में और कौन-कौन सी दलीलें दी हैं.

सिर्फ नरेंद्र मोदी ही शिकायत दर्ज करा सकते थे

राहुल गांधी ने तर्क दिया है कि शिकायत करने वाले बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी को ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं था.

उन्होंने याचिका में कहा है कि मानहानि के संबंध में केवल अपराध से पीड़ित व्यक्ति ही शिकायत दर्ज करा सकता है.

सिर्फ इसलिए कि उनका सरनेम 'मोदी' है और कथित अपमानजनक बयान में 'मोदी' शब्द है, पूर्णेश मोदी के पास शिकायत दर्ज करने की कोई वजह नहीं थी. अगर सही तरह से देखें तो पीएम मोदी को ऐसा करना चाहिए था क्योंकि बयान में उनका नाम शामिल था.

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

यह जरूरी नहीं है कि पूर्णेश मोदी को ठेस पहुंची हो

राहुल गांधी ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने दोषसिद्धि के दो कारण बताए कि शिकायतकर्ता (बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी) उनके बयानों से हैरान थे और यह कि उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाती थी.

हालांकि इन वजहों से पूर्णेश मोदी आईपीसी की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि की सजा) के तहत एक पीड़ित व्यक्ति नही बनते हैं.

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

विपक्ष के नेता को सरकार का मुखर आलोचक होना चाहिए.

Bar and Bench की रिपोर्ट के मुताबिक गांधी ने अपनी दलील में कहा है कि सरकार की आलोचना करना और विपक्ष के नेता के रूप में सत्ता में बैठे लोगों के लिए परेशानी पैदा करना उनका कर्तव्य है.

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

शिकायत राजनीति से प्रेरित है.

याचिका में कहा गया है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में इसका उपयोग करने के लिए शिकायत दर्ज की गई थी, क्योंकि पूर्णेश मोदी लोकसभा क्षेत्रों में से एक के चुनाव के प्रभारी थे.

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिना 'मोदी' सरनेम वाले नाम भी भाषण में शामिल थे

याचिका में कहा गया है कि जिस बयान की वजह से कथित तौर पर राहुल गांधी को मुश्किलों में डाला गया, उसमें नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या और अनिल अंबानी के नाम भी शामिल हैं.

आधिकारिक रूप से (ऑन रिकॉर्ड) कोई मोदी समुदाय नहीं है

दलील में तर्क दिया गया कि इस बात के लिए आधिकारिक रिकॉर्ड होना चाहिए कि राहुल गांधी ने पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड में कोई मोदी समाज या समुदाय है ही नहीं.

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

दलील में यह भी कहा गया है कि

अगर देखा जाए तो मोदी समुदाय से संबंधित कुल 13 करोड़ लोग हैं और स्पष्ट रूप से उपरोक्त फैसलों अनुपात के मुताबिक सभी 13 करोड़ लोगों को शिकायत दर्ज करने का अधिकार नहीं होगा क्योंकि यह पहचान योग्य, निश्चित, निर्धारित समूह या व्यक्तियों का संग्रह नहीं है.

अयोग्यता के कारण वोटरों के जनादेश को झुठलाया गया

राहुल गांधी ने कहा है कि न्यायाधीश ने देश भर की अदालतों के पिछले फैसलों को ध्यान में नहीं रखा, जिसमें मानहानि के लिए अधिकतम सजा दी गई है.

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

(फोटो- साकिब/क्विंट हिंदी)

अबतक क्या-क्या हुआ?

  • मानहानि से संबंधित आदेश पारित होने के तुरंत बाद राहुल गांधी की सजा को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया ताकि वे अपनी दोषसिद्धि की अपील कर सकें.

  • उसके अगले दिन 24 मार्च को उन्हें संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया. इसके चलते उन्हें अपनी लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी.

  • राहुल गांधी की अयोग्यता के बाद, उन्हें सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने की भी नोटिस भेजी गई.

  • कोर्ट के आदेश और राहुल गांधी की अयोग्यता के बाद बजट सत्र के दौरान विपक्षी नेताओं ने हंगामा किया.

  • इस बीच, पटना की एक अन्य कोर्ट ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम बयान पर 12 अप्रैल को पेश होने के लिए समन भेजा है. यह शिकायत बिहार से बीजेपी सांसद पूर्णेश मोदी ने दर्ज कराई है.

अब आगे क्या होगा?

  • सेशन कोर्ट ने सोमवार को राहुल गांधी की अपील के निस्तारण तक मामले में उनकी दो साल की जेल की सजा पर रोक लगा दी, लेकिन अभी तक उनकी दोषसिद्धि पर रोक नहीं लगाई है.

  • संसद से उनकी अयोग्यता को वापस लेने पर विचार करने से पहले उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगना जरूरी है.

  • सूरत की कोर्ट ने शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी किया है, जिन्हें 10 अप्रैल तक याचिका पर अपना जवाब दाखिल करना होगा.

  • मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT