गुजरात : राहुल का CM रूपाणी के बहाने PM मोदी पर निशाना

राहुल बोले- अपने सीएम पर SEBI द्वारा लगाए जुर्माने पर बयान दें PM मोदी

द क्विंट
भारत
Updated:
गुजरात में राहुल गांधी
i
गुजरात में राहुल गांधी
(फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. राहुल गांधी दौरे के दूसरे दिन रविवार को पालनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम रूपाणी और पीएम मोदी पर हमला बोला.

SEBI द्वारा रूपाणी पर लगाए गए जुर्माने के मुद्दे पर राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,‘प्रधानमंत्री अपने बेईमान मुख्यमंत्री के बारे में बयान दें.’

गुजरात पूरे देश से ज्यादा भ्रष्ट है. सूरत कारोबारियों ने मुझसे कहा कि पुलिसकर्मी हर दो मिनट पर रिश्वत मांगने उनके पास आते हैं.
राहुल गांधी, गुजरात

राहुल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात की जनता जानती है कि बिना भ्रष्टाचार के किसी कंपनी का कारोबार 50 हजार से 80 करोड़ नहीं हो सकता.

मोदी जी कहा करते थे न खाऊंगा ना खाने दूंगा. कृप्या इस मुद्दे पर अब कुछ बोलिए. लेकिन वह चुप हैं. अब उनका नारा है न बोलता हूं, ना बोलने दूंगा. देश की जनता सुनना चाहती है कि आप अमित शाह के बेटे की कंपनी और विजय रूपाणी पर क्या कहना चाहते हैं. अगर आपने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा तो गुजरात की जनता समझेगी कि आप चौकीदार नहीं बल्कि भागीदार हैं.
राहुल गांधी

गुजरात में दिसंबर में चुनाव होने हैं. इसलिए राहुल गांधी 3 दिन के प्रदेश दौर पर हैं. चुनाव प्रचार के लिए राहुल उत्तर गुजरात के बाद दक्षिण गुजरात भी जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Nov 2017,08:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT