advertisement
शुक्रवार को पाकिस्तान के मुस्लिम समुदाय से आने वाले उन्मादी कट्टरपंथी लोगों ने पवित्र ननकाना साहिब पर पत्थरबाजी की थी. इसे लेकर भारत ने अपना विरोध दर्ज करवाया था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने आपसी शांति और प्यार को कट्टरपंथ का जवाब भी बताया.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा,
पाकिस्तान में कुछ लोगों की भीड़ ने एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने अचानक गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. घटना के बाद कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक यह लोग अपने एक रिश्तेदार की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने विरोध में गुरूद्वारे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान गुरुद्वारे में सिख समुदाय के कुछ लोग भी मौजूद थे. गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हुए इस हमले को लेकर भारत सरकार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट कर हमले पर चिंता जताते हुए पाकिस्तान सरकार से लोगों की सुरक्षा निश्चित करने की अपील की थी.
पढ़ें ये भी: बिहार विधानसभा चुनाव में भी झारखंड वाली रणनीति अपनाएगी कांग्रेस?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)