Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पटना में बोले राहुल- हर गरीब के अकाउंट में डायरेक्ट पैसा डालेंगे

पटना में बोले राहुल- हर गरीब के अकाउंट में डायरेक्ट पैसा डालेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान पर रविवार, 3 फरवरी को रैली करने जा रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल गांधी पटना गांधी मैदान में रैली को संबोधित कर रहे हैं. 
i
राहुल गांधी पटना गांधी मैदान में रैली को संबोधित कर रहे हैं. 
(फोटो: Twitter/@INCIndia)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान पर रैली की. पिछले तीन दशक में ये कांग्रेस पार्टी की गांधी मैदान पर पहली रैली रही. इस रैली में कांग्रेस समेत साथी पार्टियों के कई बड़े नेता पहुंचे थे. मंच से राहुल गांधी ने पीएम मोदी की सरकार की जमकर आलोचना की.

एक दिन पहले से ही पहुंचे लोग

बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को होने वाली कांग्रेस की 'जन आकांक्षा रैली' को लेकर जहां नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं, वहीं इसमें भाग लेने के लिए लोग एक दिन पहले ही पटना पहुंचने लगे थे. रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महागठबंधन में शामिल अन्य घटक दलों के नेता हिस्सा लेंगे. कई सफल रैलियों के गवाह रहे गांधी मैदान में अकेले कांग्रेस करीब 30 साल बाद रविवार यानी 3 फरवरी को रैली का आयोजन करने जा रही है.

इस रैली को लेकर पटना की सड़कों और चौराहों को पोस्टरों और बैनरों से पाट दिया गया है. कांग्रेस के विधायक से लेकर बिहार के कई विपक्षी सांसद इस रैली को सफल करने में जुटे हैं. रैली से एक दिन पहले ही पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं के लिए रहने और खाने का प्रबंध पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों के आवास पर किया गया है.

रैली में ये सब नेता रहेंगे मौजूद

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि इस जन आकांक्षा रैली में पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी, विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी, वामपंथी दलों के नेता तथा छतीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भाग लेंगे.

पटना रैली के लिए राहुल गांधी हुए रवाना

राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. राहुल पटना के गांधी मैदान पर होने वाली रैली के लिए प्लेन में सवार हो चुके हैं. इस रैली के लिए उनके साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भी मौजूद रहेंगे.

गांधी मैदान पहुंचे राहुल गांधी

गांधी मैदान रैली में भारी भीड़

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देखिए पटना से राहुल गांधी की 'जन आकांक्षा रैली ' LIVE

मोदी ने किसानों और जवानों का नुकसान किया: कमलनाथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं के साथ धोखा किया है. उन्होंने मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया के झूठे वादे किए. कमलनाथ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने किसानों के मुद्दों को नहीं सुलझा पाए.

ये बिहार रैली भारत के लोगों को सोचने के लिए मजबूर करेगी: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कमलनाथ के बाद रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “ये कोई आम रैली नहीं है, बिहार में हो रही ये रैली देश के लोगों को सोचने के लिए मजबूर करेगी ”

अशोक गहलोत ने कहा कि, “मोदी कोई काला धन नहीं लेकर आए. 2 करोड़ नौकरियों का वादा भी एक जुमला था. जिस तरह से ये देश चलाया जा रहा है, हर कोई चिंतित है”

राहुल के अंदर प्रधानमंत्री बनने का माद्दा है: तेजस्वी यादव

आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, “ राहुल गांधी के अंदर देश का प्रधानमंत्री बनने का माद्दा है.” तेजस्वी ने ये भी कहा कि पीएम मोदी झूठ को बेचते हैं.

रैली में बोले राहुल- चौकीदार चोर है

राहुल गांधी ने जन आक्रोश रैली में पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि, “हमारा चौकीदार चोर है. वो फ्रांस, यूएसए और इंग्लैंड जाते हैं और वहां जाकर हथियारों की खरीद में घोटाला करते हैं. ”

राहुल ने कहा कि मोदी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए दे दिए लेकिन उन्होंने किसान को एक दिन के सिर्फ 17 रुपए दिए हैं. राहुल ने ऐलान किया कि अगर कांग्रेस सरकार केंद्र में आती है तो वो पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देंगे. राहुल ने कहा कि, “बिहार पहले पटना और नालंदा विश्वविद्यालय में अपनी अच्छी शिक्षा के लिए जाना जाता था लेकिन अब बिहार को बढ़ती बेरोजगारी के लिए जाना जाता है. ”

राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जैसे ही सत्ता में आएगी तो वो देश के गरीबों के खातों में डायरेक्ट मिनिमम इनकम के तहत पैसा डालेगी. राहुल ने कहा कि, “नरेंद्र मोदी किसान को 3.50 रुपए देते हैं और अनिल अंबानी को 1 लाख करोड़ रुपए देते हैं. कांग्रेस पार्टी की सरकार हर गरीब व्यक्ति को मिनिमम इनकम की गारंटी देने वाली है. ये ऐतिहासिक काम है, दुनिया में किसी ने भी ये काम नहीं किया है.”

'हिंदुस्तान, जो हिंदुस्तान चाहे, हमें वो हिंदुस्तान बनाना है'

पटना के गांधी मैदान पर रैली करने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बिहार की भूमि शांति की भूमि है. पर जरूरत आ पड़ने पर ये क्रांति की भी भूमि है. गांधी मैदान से, आज, लाखों लोगों ने बदलाव को आवाज लगाई है. इस उठ चुकी उम्मीद को हमें और मजबूत बनाना है. हिंदुस्तान, जो हिंदुस्तान चाहे, हमें वो हिंदुस्तान बनाना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Feb 2019,09:25 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT