Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर डरे हुए थे सिंधिया: राहुल गांधी

अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर डरे हुए थे सिंधिया: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने राजनीति भविष्य को डरे हुए थे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने राजनीति भविष्य को डरे हुए थे
i
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने राजनीति भविष्य को डरे हुए थे
(फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने राजनीति भविष्य को डरे हुए थे. इसलिए अपनी विचारधारा को त्याग दिया और आरएसएस के साथ चले गए.

प्रेस कान्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, “यह विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ कांग्रेस और दूसरी तरफ बीजेपी-आरएसएस है. मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की विचारधारा को जानता हूं, वह कॉलेज में मेरे साथ थे, मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं. आज वो जो कुछ भी बोल रहे हैं, वो उनके दिल की आवाज नहीं है. ”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ज्योतिरादित्य को अपने राजनैतिक भविष्य का डर लगने लगे गया था. इसलिए उन्होंने विचारधारा को जेब में रखा और आरएसएस से मिल गए. लेकिन, उनको बीजेपी में सम्मान नहीं मिलेगा.
राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद

सिंधिया पर राहुल गांधी ने कहा, ‘सच्चाई ये है कि वहां पर न उनको सम्मान मिलेगा, न उनके मन में जो भावनाएं हैं उनको संतुष्टि मिलेगी. वो समझ जाएंगे.’

सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रया व्यक्त की है. सिंधिया उनके करीबियों में गिने जाते थे. राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा, "मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हूं. मैं राज्यसभा के उम्मीदवारों पर फैसला नहीं कर रहा हूं."

बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचे हैं. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सिंधिया को जोरदार स्वागत किया. तय कार्यक्रम के मुताबिक, सिंधिया मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर गए हैं. सिंधिया इस दौरान राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगे. सिंधिया के स्वागत में जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2020,05:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT