advertisement
कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खेती बचाओ यात्रा की शुरुआत की. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा-मोदी जी ने पहले नोटबंदी की, जीएसटी लाए और कोरोना के वक्त मजदूर किसानों की मदद नहीं की और अब किसानों के खिलाफ 3 कानून लेकर आए हैं, हम मोदी जी के इस कदम के खिलाफ आवाज उठाएंगें.
राहुल गांधी ने कहा
इस मौके पर राहुल गांधी ने हाथरस गैंगरेप का भी जिक्र किया उन्होंने पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी ने इतने बड़े मामले पर कुछ भी नहीं कहा. राहुल गांधी जब हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने गए थे तभी उनकों धक्का लगा था, जिसका जिक्र करते हुए राहुल ने कहा-
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अपनी इमेज बचाने के लिए चीन को जमीन दे दी. वो चीन से भी डरते हैं और पत्रकारों से भी डरते हैं, इसलिए वो कोई कॉन्फ्रेंस नहीं करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)