Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रमिक ट्रेनों से 468Cr की आय| सरकार ने आपदा में मुनाफा खोजा:राहुल

श्रमिक ट्रेनों से 468Cr की आय| सरकार ने आपदा में मुनाफा खोजा:राहुल

आपदा को मुनाफे में बदल कर कमा रही है गरीब विरोधी सरकार: राहुल गांधी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल गांधी
i
राहुल गांधी
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

राहुल गांधी ने श्रमिक ट्रेनों में रेलवे को हुई कमाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाते हुए मुसीबत भरे दौर में लोगों से पैसे लेकर मुनाफा कमाने का आरोप लगाया है.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक अखबार की रिपोर्ट शेयर की थी, जिसमें श्रमिक ट्रेनों से रेलवे को 428 करोड़ रुपये कमाई होने की बात कही गई थी. इस पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने लिखा,

बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफिट ले सकते हैं - आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है गरीब विरोधी सरकार.
राहुल गांधी

अखबार की रिपोर्ट में रेलवे बोर्ड के हवाले से बताया गया कि श्रमिक ट्रेनों ने 29 जून तक 62,91,126 यात्रियों को उनके गृहराज्य भेज दिया था. यह सारे खुलासे मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता अजय बोस के सवालों के जवाब में हुए.

बता दें 24 मार्च से लॉकडाउन लागू करने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर सड़कों पर आ गए थे. लाखों की संख्या में मजदूर घर वापस पहुंचने के लिए पैदल चलने को मजबूर हो गए थे. इसके चलते केंद्र सरकार को खूब आलोचना का सामना करना पड़ा था.

इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने श्रमित स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं. हालांकि इनमें स्लीपर का किराया और 20 रुपये अतिरिक्त लिए गए थे.

पढ़ें ये भी: Covid-19: भारत में 24 घंटे के भीतर करीब 49,000 केस, 757 की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jul 2020,12:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT