Some of the elements in this story are not compatible with AMP. To view the complete story, please click here

राहुल ने ‘रफाल डील’ पर प्रधानमंत्री से मांगा जवाब

राहुल गांधी ने मीडिया से पूछा है कि वे राफेल डील में हुए घोटाले के बारे में प्रधानमंत्री से सवाल क्यों नहीं पूछते

द क्विंट
भारत
Updated:
राहुल का आरोप रफाल डील में घोटाला हुआ
i
राहुल का आरोप रफाल डील में घोटाला हुआ
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रफाल डील को लेकर नया हमला किया है. राहुल ने कहा रफाल सौदे में घोटाला हुआ है और मोदी सरकार इसका जवाब दे. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मीडिया से कहा कि वो इस घोटाले पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछे.

प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल गांधी के तीखे तेवर देखिये इस वीडियो में -

आपने मुझसे बहुत सवाल किए और मैंने सबके जवाब दिए. लेकिन आप प्रधानमंत्री से रफाल डील के बारे में सवाल क्यों नहीं पूछते? उन्होंने एक उद्योगपति के फायदे के लिए पूरी डील में बदलाव कर दिया.”
राहुल गांधी , कांग्रेस उपाध्यक्ष

“सूट तो छोड़ दिया लूट का क्या”

राफेल पर मोदी सरकार को घेरने का राहुल कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट में सवाल उठाया कि जिस कंपनी के पास एयरोस्पेस में कोई अनुभव नहीं है उसे रफाल सौदा कैसे मिल गया?

राहुल गांधी ट्वीट में तंज कसा “मोदी जी, सूट का त्याग करना तो अच्छी बात है, लेकिन लूट का क्या?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने एक और ट्वीट में प्रधानमंत्री और कंपनी के प्रोमोटर के बीच रिश्तों पर सवाल उठाए.

रफाल सौदे में कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार की मौजूदा रफाल डील यूपीए सरकार के वक्त तय शर्तों के लिहाज से बहुत घाटे का सौदा है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने दो दिन पहले आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार ने यूपीए के वक्त तय कीमत से तीन गुना ज्यादा कीमत पर करार किया है. उनके मुताबिक 2013 में मनमोहन सरकार ने फ्रांस से 526 करोड़ रुपए प्रति प्लेन के हिसाब से भाव तय किए थे. लेकिन मोदी सरकार ने  तीन गुना ज्यादा दाम देकर 1571 करोड़ में डील की.

इसके अलावा कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ चुनिंदा उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए सौदे में खास शर्तें जोड़ दी गई हैं, जैसे 2012 यूपीए सरकार ने तय किया था कि सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड भी इस प्रोजेक्ट में भागीदार होगी, लेकिन अब रिलायंस डिफेंस को मौका दे दिया गया है.

फ्रांस ने आरोप खारिज किए

फ्रांस ने घोटाले की खबरों को खारिज कर दिया है. फ्रांस के एक अधिकारी के मुताबिक रफाल अपनी शानदार खूबियां की वजह से भारत की पसंद बना है. अधिकारी ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा किसी भी तरह का दावा करने से पहले सभी तथ्य देख लेने चाहिए.

(फोटो: रॉयटर्स )

क्या है रफाल डील

भारत 7.8 अरब डॉलर में 36 रफाल फाइटर जेट खरीदेगा. पहला विमान सितंबर 2019 तक मिलने की उम्मीद है. फ्रांस के रफाल लड़ाकू विमानों को दुनिया के बेहतरीन विमानों में एक माना जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Nov 2017,04:08 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT