Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रक्षामंत्री से बोले राहुल- आपने राफेल पर सिर्फ झूठ का बचाव किया

रक्षामंत्री से बोले राहुल- आपने राफेल पर सिर्फ झूठ का बचाव किया

राहुल बोलेः ‘डिफेंस मिनिस्टर या मनोहर पर्रिकर पर नहीं, मैं पीएम मोदी पर आरोप लगा रहा हूं’

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
लोकसभा में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
i
लोकसभा में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील को लेकर देश और विपक्ष के पास कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब देने से प्रधानमंत्री बच रहे हैं.

गांधी ने यह भी कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को उन पर हमले करने की बजाय राफेल मामले पर देश जो सवाल पूछ रहा है उनका जवाब देना चाहिए.

राफेल जेट की कीमत सीक्रेट पैक्ट का हिस्सा नहीं थी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में दावा किया कि राफेल जेट की कीमत फ्रांस और भारत सरकार के बीच हुए सीक्रेट पैक्ट का हिस्सा नहीं थीं. राहुल ने कहा, ‘फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉ जब दिल्ली आए थे, तो उनसे मुलाकात के दौरान मैंने उनसे पूछा कि भारत सरकार के साथ जो सीक्रेट पैक्ट हुआ है. क्या उसमें राफेल के प्राइज को लेकर भी सीक्रेट रखा गया है. मैंने उनसे ये भी कहा कि हिंदुस्तान के पैसे के बारे में हिदुस्तान की जनता को ही नहीं बताया जा रहा है. तो उन्होंने जवाब में कहा कि राफेल जेट की कीमत सीक्रेट पैक्ट का हिस्सा नहीं है.’

‘ओलांद ने आरोप लगाया है तो पीएम को जवाब देना चाहिए’

राहुल गांधी ने कहा कि फ्रांस के एक्स प्रेसिडेंट ओलांद ने कहा कि अनिल अंबानी का नाम भारत के प्रधानमंत्री और भारत सरकार ने दिया था. राहुल ने कहा कि ओलांद ने प्रेस से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर ये दावा किया था. उन्होंने कहा कि अगर ओलांद के दावे में सच्चाई नहीं है, तो पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए.

राहुल ने कहा,

‘ओलांद ने प्रेस स्टेटमेंट में हमारे प्रधानमंत्री पर जो आरोप लगाए हैं, उसी वजह से मैं यह बात कह रहा हूं. मेरा प्रधानमंत्री जी से विनम्र आग्रह है अगर ओलांद के आरोपों में सच्चाई नहीं है, तो मोदीजी प्लीज फोन उठाइए, ओलांद को लगाइए और उनसे कहिए कि वह इस तरह के आप पर आरोप लगाने वाले बयान न दें. और अगर इन आरोपों में सच्चाई है तो मैं समझ सकता हूं कि आप इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, और ओलांद को भी कुछ नहीं कहेंगे.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘डिफेंस मिनिस्टर या मनोहर पर्रिकर पर नहीं, मैं पीएम मोदी पर आरोप लगा रहा हूं’

राहुल गांधी ने लोकसभा में डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण का जवाब देते हुए कहा,

डिफेंस मिनिस्टर कह रहीं हैं, हम उन पर आरोप लगा रहे हैं...मैडम, मैं आप पर या मनोहर पर्रिकर पर आरोप नहीं लगा रहा हूं. मैं नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रहा हूं. मैं जानता हूं कि आपने झूठ का बचाव करने के अलावा कुछ नहीं किया है. तो मुझे नहीं लगता कि राफेल स्कैम में आपका कोई हाथ है. मेरे पास अब तक इस तरह का कोई सबूत नहीं है, जो मैं ये कह सकूं कि आप इसमें संलिप्त हैं. लेकिन मुझे इतना पता है कि राफेल स्कैम में प्रधानमंत्री सीधे तौर पर संलिप्तहैं.

राहुल ने राफेल डील को लेकर उठाए ये सवाल?

राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर लोकसभा में सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी को ऑफसेट का सबसे बड़ा पार्ट मिला. लेकिन फिर भी डिफेंस मिनिस्ट्री ने उनका नाम तक नहीं लिया.

राहुल ने कहा कि डिफेंस मिनिस्टर ने अपने भाषण में खुद स्वीकार किया कि पुराने कॉन्ट्रैक्ट को बदलकर नया कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया गया था. राहुल ने कहा, ‘नए कॉन्ट्रैक्ट में एचएएल को हटाकर अनिल अंबानी को लाया गया. हमारा पहला सवाल ये था कि अनिल अंबानी को लाने का निर्णय किसका था? ओलांदजी ने कहा कि ये निर्णय प्रधानमंत्री का था, हमने आपसे सवाल पूछा और आपने हमें जवाब नहीं दिया.’

  • राहुल ने कहा कि इस डील को लेकर कुछ सवाल हैं, जिनके जवाब देश जानना चाहता है.
  • अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट कैसे मिला और किसने दिलवाया?
  • HAL से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट देने का निर्णय किसने लिया?
  • यूपीए के समय जो डील हुई थी, उसमें राफेल का दाम 560 करोड़ रुपये था. आपकी डील में 1600 करोड़ हो गया. तो आपने ये जवाब भी नहीं दिया की कीमत कैसे बढ़ी?
  • आपने कहा कि पड़ोसी मुल्कों से खतरा था, अगर ऐसा है तो आपने राफेल की संख्या 126 से घटाकर 36 क्यों कर दी. अगर आपको सही दाम पर 36 राफेल मिल रहे थे तो आपने 126 राफेल क्यों नहीं खरीदे?

राहुल ने कहा इस डील को लेकर 8-10 साल से नेगोसिएशन चल रही थी. इसमें एयरफोर्स के एक्सपर्ट्स और डिफेंस मिनिस्ट्री के अफसर भी शामिल थे. राहुल ने डिफेंस मिनिस्टर से सवाल करते हुए कहा, ‘मैं रक्षा मंत्री से हां या ना में पूछना चाहता हूं कि जब पीएम ने डील बदली, तब क्या डिफेंस मिनिस्ट्री के बड़े अधिकारियों ने कोई आपत्ति जताई थी? तब क्या किसी ने पीएम मोदी को ये सलाह दी थी कि वो इस डील को ना बदलें?’

लोकसभा में निर्मला सीतारमण ने क्या कहा?

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल मामले में कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार में रहते हुए कांग्रेस की मंशा विमान की खरीदने की नहीं थी, जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा को जोखिम था. लोकसभा में राफेल मामले पर चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा,

‘‘मेरा आरोप है कि उनका इरादा विमान खरीदने का इरादा नहीं था। राष्ट्रीय सुरक्षा को जोखिम था, लेकिन वे विमान नहीं खरीदना चाहते थे.’’ 

उन्होंने कहा कि सरकारों के बीच समझौते पर 23 सितंबर, 2016 को हस्ताक्षर किया गया. पहला विमान इस तारीख से तीन साल के भीतर यानी 2019 में आ जाएगा और बाकी विमान 2022 तक आ जाएंगे.

रक्षा मंत्री ने कहा कि बातचीत की प्रक्रिया 14 महीने में पूरी कर ली गई. हमने 10 साल का समय नहीं लगाया. उन्होंने कांग्रेस पर देश को इस मुद्दे पर गुमराह करने का भी आरोप लगाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT