Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी से मुकाबला करेंगे राहुल, UP में फरवरी में करेंगे 13 रैली 

PM मोदी से मुकाबला करेंगे राहुल, UP में फरवरी में करेंगे 13 रैली 

मिशन यूपी में जुटी कांग्रेस, जानिए क्या है कांग्रेस का प्लान

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. राहुल गांधी फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा रैलियां करने जा रहे हैं.

दरअसल, एसपी-बीएसपी के गठबंधन के ऐलान के बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसी के मद्देनजर राहुल यूपी में अपनी पार्टी की ओर से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.

पिछले दिनों एसपी-बीएसपी ने अपने गठबंधन का ऐलान करते हुए बताया कि दोनों पार्टियां 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. हालांकि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी और रायबरेली से एसपी-बीएसपी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी.

राहुल गांधी की एक दर्जन से ज्यादा रैलियों के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, 6 लोकसभा सीटों का एक जोन बनाया जाएगा. हर जोन में राहुल गांधी की एक रैली होगी.

पार्टी के सीनियर नेताओं- गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को रैली का पूरा प्लान तैयार करने को कहा गया है.

राहुल गांधी की रैली कब और कहां से शुरू होगी, इसका अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसे सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुट गई है.

गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा:

‘’सभी जानते हैं कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच लड़ाई है. ऐसे में जो भी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ हैं, हम उनसे बात करेंगे.’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी दो चरणों में अपनी रैलियो को अंजाम देंगे. इसकी शुरुआत पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़, मुरादाबाद, सहारनपुर जैसे इलाकों से हो सकती है.

(फोटो: पीटीआई)

रैली को कामयाब बनाने और चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए पिछले दो दिनों से दिल्ली में यूपी के नेताओं के साथ बैठक चल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jan 2019,06:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT