advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदानी को लेकर ट्वीट किया है और उनकी संपत्ति में हुए इजाफे पर सवाल उठाया है. राहुल गांधी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए पूछा कि 'आपकी संपत्ति में कितना इजाफा हुआ, जबकि इस व्यक्ति ने अपनी संपत्ति 50% बढ़ा ली'. इसके पहले भी राहुल गांधी संसद में 'हम दो, हमारे दो' का लतीफा दे चुके हैं.
13 मार्च को राहुल गांधी ने एक अखबार की खबर की कतरन के साथ ट्वीट किया. ये खबर गौतम अदानी की संपत्ति में हुई बेतहाशा वृद्धि से जुड़ी है. राहुल ने लिखा-
बता दें कि भारत के उद्योगपति गौतम अडानी ने इस साल अपनी संपत्ति में सबसे ज्यादा पैसे जोड़े हैं. इस मामले में अडानी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा गौतम अडानी के पोर्ट्स से लेकर पावर प्लांट्स के बिजनेस की तरफ निवेशकों की दिलचस्पी की वजह से हुआ है.
अडानी समूह के एक स्टॉक को छोड़कर बाकी सभी शेयर ने इस साल कम से कम 50 फीसदी रैली की है.
अडानी की संपत्ति में आई तेजी ने एशिया और भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है. अंबानी ने 8.1 बिलियन डॉलर जोड़े हैं. ब्लूमबर्ग की ये रिपोर्ट गौतम अडानी के बढ़ते कद को भी दिखाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)