Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इधर-उधर की बात न कर, ये बता काफिला लुटा कैसे-PM के संबोधन पर राहुल

इधर-उधर की बात न कर, ये बता काफिला लुटा कैसे-PM के संबोधन पर राहुल

पीएम मोदी के संबोधन के बाद विपक्षी दलों ने साधा निशाना

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं ने पीएम के संबोधन पर साधा निशाना
i
राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं ने पीएम के संबोधन पर साधा निशाना
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

पीएम मोदी ने 30 जून को देश के नाम संबोधन में ऐलान किया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अब नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लेकिन पीएम के संबोधन से पहले माना जा रहा था कि वो इस दौरान चीन का जिक्र भी करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद अब विपक्षी नेताओं ने एक बार फिर पीएम को घेरने की कोशिश की है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर कुछ लाइनें पोस्ट कर पीएम पर हमला बोला, वहीं ममता बनर्जी ने भी सलाह दे डाली.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने पीएम के संबोधन के ठीक बाद एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि पीएम चीन मुद्दे से हटकर बाकी अन्य मुद्दों की बात कर रहे हैं. उन्होंने शायरी भरे अंदाज में लिखा,

"तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लुटा, मुझे रहजनों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है."
राहुल गांधी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने कहा- चीन का नाम लेना भूल गए पीएम

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी पीएम मोदी के संबोधन को लेकर कहा कि पीएम चीन की आलोचना करना भूल गए. कांग्रेस ने कहा कि पीएम देश के नाम संबोधन में चीन का जिक्र करने से भी डरते हैं. साथ ही पार्टी ने ये भी कहा कि जो पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा वो एक सरकारी नोटिफिकेशन के जरिए भी कहा जा सकता था. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें बताया गया कि चीन कई सौ मीटर भारतीय सीमा की तरफ घुसपैठ कर चुका है.

ममता ने दिया सुझाव

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के संबोधन के बाद सुझाव देते हुए कहा कि सरकार को सभी लोगों के लिए फ्री राशन की स्कीम को आगे बढ़ाना चाहिए. इसके अलावा जहां पीएम मोदी ने नवंबर तक गरीबों के लिए योजना को बढ़ाया है, वहीं ममता बनर्जी ने राज्य में जून 2021 तक गरीबों को फ्री राशन देने की बात कही है. बता दें कि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं इस साल बिहार में चुनाव होने जा रहे हैं, जो छठ पूजा के आसपास होंगे.

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम मोदी के संबोधन को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने भी कहा कि पीएम ने चीन पर आखिर क्यों कुछ नहीं कहा. ओवैसी ने लिखा,

"आज चीन पर बोलना था, बोल गए चना पर. ये भी काफी जरूरी था क्योंकि आपके बिना प्लान के लॉकडाउन ने कामगार लोगों को बिना खाने के रहने के लिए छोड़ दिया. साथ ही आपने कई त्योहारों का जिक्र किया, लेकिन बकरीद को भूल गए. चलिए फिर भी आपको पेशगी ईद मुबारक."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jun 2020,06:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT