advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डोकलाम के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है. राहुल ने ट्वीट किया है कि स्थिति से निपटने के लिए ‘56 इंच वाले शक्तिशाली' व्यक्ति के पास कोई तो योजना होगी. राहुल की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है, जबकि चीन ने सोमवार को यह दावा किया कि डोकलाम उसका है और भारत ने पिछले साल की तनातनी से सबक सीख लिया होगा.
भारत और चीन के सैनिकों के बीच पिछले साल सिक्किम के पास डोकलाम में 73 दिनों तक तनातनी चली थी. इससे पहले भारतीय पक्ष ने चीनी सेना द्वारा विवादास्पद क्षेत्र में सड़क निर्माण को रोक दिया था.
बता दें भारतीय राजदूत की ओर से डोकलाम गतिरोध के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद चीन ने भड़काऊ जवाब दिया है. चीन ने इस बात पर जोर दिया है कि डोकलाम उसका हिस्सा है साथ ही भारत को पिछले साल हुए गतिरोध से सबक लेना चाहिए. दरअसल, राजदूत ने कहा था कि बीजिंग ने विवादित इलाके में यथास्थिति को बदलने की कोशिश की थी इसलिए गतिरोध हुआ था.
ये भी पढ़ें-
डोकलाम हमारा हिस्सा, वहां कुछ नहीं बदला है: चीन
भारत और चीन के सैनिक पिछले साल 16 जून से 73 दिन तक आमने-सामने थे. इस क्षेत्र में चीनी सेना की ओर से किए जा रहे सड़क निर्माण के काम को भारतीय पक्ष ने रोक दिया था जिसके बाद यह गतिरोध शुरू हुआ. 28 अगस्त को ये विवाद खत्म हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)