Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी का PM पर तंज-‘वैक्सीन, ऑक्सीजन की तरह PM मोदी भी गायब’

राहुल गांधी का PM पर तंज-‘वैक्सीन, ऑक्सीजन की तरह PM मोदी भी गायब’

राहुल गांधी ने कहा- केंद्र सरकार की क्रूरता देशवासी कब तक झेलेंगे ?

आईएएनएस
भारत
Published:
राहुल गांधी का ट्वीट- ‘ऑक्सीजन की तरह पीएम मोदी भी गायब’
i
राहुल गांधी का ट्वीट- ‘ऑक्सीजन की तरह पीएम मोदी भी गायब’
(फोटो ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी)

advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि टीका, ऑक्सीजन और दवाइयों की तरह ही प्रधानमंत्री भी गायब हैं और केवल इधर-उधर तस्वीरों में ही दिख रहे हैं.

राहुल गांधी के निशाने पर पीएम मोदी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, "वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ प्रधानमंत्री भी गायब हैं. बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और यहां वहां के फोटो. बार-बार दुखद समाचार आते जा रहे हैं. बुनियादी समस्याएं अभी तक सुलझाई नहीं गयी हैं. इस महामारी में केंद्र सरकार की क्रूरता को हमारे देशवासी कब तक झेलेंगे? जिनकी जवाबदेही है, वे कहीं छुपे बैठे हैं."

केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद कोविड के टीके, ऑक्सीजन की आपूर्ति की कमी को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों व उन परिवारों के साथ मज़ाक़ है जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं. रेत में सर डालना सकारात्मक नहीं, देशवासियों के साथ धोखा हैा

वहीं राहुल गांधी ने कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र सरकार पर विफल होने का आरोप लगाया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं कांग्रेस ने कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए "हैशटैग स्पीक अप सेव लाइवस" अभियान शुरू किया है.

इस अभियान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, "हमारे देश को इस संकटपूर्ण समय में मदद की जरूरत है और आइए हम मिलकर अपनी जान बचाने के लिए कुछ करते हैं."

गुरुवार को, भारत में कोरोना के 3.62 लाख मामले सामने आए और इस दौरान 4120 लोगों की मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT