advertisement
विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिन के मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. राहुल ने दौरे की शुरुआत धार्मिक नगरी उज्जैन से की. उन्होंने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन और पूजा की. इसके बाद राहुल गांधी ने उज्जैन के दशहरा मैदान में सभा के दौरान मध्यप्रदेश सरकार से लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.
राहुल ने बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी धर्म की बात करती है मगर इनका धर्म भ्रष्टाचार है.”
उन्होंने आगे कहा,
एक बार फिर राफेल मामले को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये देने के लिये मध्य प्रदेश के युवाओं से रोजगार छीना. हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति से कहा कि अगर राफेल हवाई जहाज का सौदा करना है तो कांट्रैक्ट एचएएल को नहीं अनिल अंबानी को मिलेगा. सीबीआई डायरेक्टर राफेल विमान पर जांच शुरु करने जा रहे थे. दूध का दूध पानी का पानी हो जाता. इसलिए नरेंद्र मोदी जी ने कांपते हुए आधी रात को सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया. क्योंकि वो जानते थे कि जांच शुरू होगी तो लोग जान जाएंगे कि देश का चौकीदार चोर है.”
राहुल ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा, “शिवराज चौहान जी जहां भी जाते हैं घोषणा करते हैं, 20,000 घोषणाएं की मगर यहां की टेक्सटाईल इंस्डस्ट्री को खत्म कर दिया. इस इंस्डस्ट्री को हम फिर से शुरु करेंगे और यहां के युवा टेक्सटाईल इंस्डस्ट्री में रोजगार पायेंगे.”
राहुल ने किसानों की आवाज उठाते हुए कहा,
राहुल ने पूर्व सैनिकों को मोदी सरकार के वन रैंक वन पेंशन पर कहा, “पूर्व सैनिकों ने बताया कि मोदी जी ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की बात की और जहां भी जाते हैं कहते हैं कि ‘वन रैंक, वन पेंशन’ हो गया; जबकि सच्चाई ये है कि आज तक ‘वन रैंक, वन पेंशन’ नहीं हुआ, मोदी जी झूठ बोलते हैं.”
मध्यप्रदेश में जीत के लिए बेताब कांग्रेस ने राहुल के लिए संवाद, रोड शो, पब्लिक मीटिंग, प्रोफेशनल्स और व्यापारियों के साथ मीटिंग का कार्यक्रम रखा है.
राहुल ने अपनी यात्रा से पहले कहा,
राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता भी मौजूद हैं.
वैसे ये पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर जा रहे हैं. इससे पहले वो 2010 में भी दर्शन और पूजा के लिए उज्जैन पहुंचे थे. महाकालेश्वर से गांधी परिवार का पुराना नाता है. राहुल से पहले गांधी परिवार से उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी महाकाल के दर्शन कर चुके हैं.
पिछले एक महीने में कांग्रेस अध्यक्ष की प्रदेश की यह चौथी चुनाव प्रचार यात्रा है. मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)