Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाकाल की पूजा के बाद बोले राहुल- ‘बीजेपी का धर्म भ्रष्टाचार’

महाकाल की पूजा के बाद बोले राहुल- ‘बीजेपी का धर्म भ्रष्टाचार’

दादी इंदिरा से लेकर गांधी परिवार का महालेश्वर मंदिर कनेक्शन

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
एमपी में राहुल गांधी
i
एमपी में राहुल गांधी
(फोटो: @INCIndia)

advertisement

विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिन के मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. राहुल ने दौरे की शुरुआत धार्मिक नगरी उज्जैन से की. उन्होंने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन और पूजा की. इसके बाद राहुल गांधी ने उज्जैन के दशहरा मैदान में सभा के दौरान मध्यप्रदेश सरकार से लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.

राहुल ने बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, बीजेपी धर्म की बात करती है मगर इनका धर्म भ्रष्टाचार है.

उन्होंने आगे कहा,

बीजेपी ने क्षिप्रा नदी साफ करने में 400 करोड़ रुपये लगा दिए. अगर इसका पानी मंत्री ने पी लिया तो बेहोश हो जाएगा. महाकुंभ को भी नहीं छोड़. उसका पैसा ले गए. व्यापमं में 50 लोगों की हत्या कर दी गई. शिक्षा का ढांचा बर्बाद कर दिया. आपने सेना के लिए क्या किया? पंचायती राज खत्म कर दिया. जम्मू कश्मीर को जला दिया, आतंकवादियों के लिए दरवाजे खोल दिया.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस

राफेल का राज खुलेगा तो देश जान जाएगा देश का चौकीदार चोर है

एक बार फिर राफेल मामले को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये देने के लिये मध्य प्रदेश के युवाओं से रोजगार छीना. हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति से कहा कि अगर राफेल हवाई जहाज का सौदा करना है तो कांट्रैक्ट एचएएल को नहीं अनिल अंबानी को मिलेगा. सीबीआई डायरेक्टर राफेल विमान पर जांच शुरु करने जा रहे थे. दूध का दूध पानी का पानी हो जाता. इसलिए नरेंद्र मोदी जी ने कांपते हुए आधी रात को सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया. क्योंकि वो जानते थे कि जांच शुरू होगी तो लोग जान जाएंगे कि देश का चौकीदार चोर है.”

“शिवराज सिंह घोषणा मशीन”

राहुल ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा, “शिवराज चौहान जी जहां भी जाते हैं घोषणा करते हैं, 20,000 घोषणाएं की मगर यहां की टेक्सटाईल इंस्डस्ट्री को खत्म कर दिया. इस इंस्डस्ट्री को हम फिर से शुरु करेंगे और यहां के युवा टेक्सटाईल इंस्डस्ट्री में रोजगार पायेंगे.”

राहुल ने किसानों की आवाज उठाते हुए कहा,

मैं झूठे वादे नहीं करता, अगर एमपी में हमारी सरकार बनी तो 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ होगा. मंडियों में किसान जाता है तो उसका माल तौला नहीं जाता, सही दाम नहीं मिलता अगर मिलता है तो महीनों बाद मिलता है, बोनस नहीं मिलता. बीमा का पैसा नहीं मिलता.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस
(फोटो: @INCIndia)

“वन रैंक वन पेंशन पर झूठ बोलते हैं पीएम”

राहुल ने पूर्व सैनिकों को मोदी सरकार के वन रैंक वन पेंशन पर कहा, “पूर्व सैनिकों ने बताया कि मोदी जी ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की बात की और जहां भी जाते हैं कहते हैं कि ‘वन रैंक, वन पेंशन’ हो गया; जबकि सच्चाई ये है कि आज तक ‘वन रैंक, वन पेंशन’ नहीं हुआ, मोदी जी झूठ बोलते हैं.”

मध्यप्रदेश में जीत के लिए बेताब कांग्रेस ने राहुल के लिए संवाद, रोड शो, पब्लिक मीटिंग, प्रोफेशनल्स और व्यापारियों के साथ मीटिंग का कार्यक्रम रखा है.

राहुल ने अपनी यात्रा से पहले कहा,

मध्य प्रदेश का दो-दिवसीय दौरा आज से आरंभ हो रहा है. सबसे पहले भगवान शिव के दर्शन के लिए महाकालेश्वर मंदिर जा रहा हूं. फिर, इंदौर, उज्जैन और झाबुआ के लोगों से जन-सभा और रोड-शो के माध्यम से मुलाकात का सौभाग्य मिलेगा.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता भी मौजूद हैं.

दादी इंदिरा से लेकर गांधी परिवार का महालेश्वर मंदिर कनेक्शन

वैसे ये पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर जा रहे हैं. इससे पहले वो 2010 में भी दर्शन और पूजा के लिए उज्जैन पहुंचे थे. महाकालेश्वर से गांधी परिवार का पुराना नाता है. राहुल से पहले गांधी परिवार से उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी महाकाल के दर्शन कर चुके हैं.

1979 में इंदिरा गांधी पूजा के लिए महाकाल मंदिर गई थीं. वहां भस्म आरती में भी हिस्सा लिया था. इसके बाद 1989 में राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी भी महाकाल के दर्शन के लिए गए थे. वहीं 2008 में सोनिया गांधी ने भी महाकाल की पूजा की थी.

यह है राहुल गांधी का कार्यक्रम

  • 29 अक्टूबर को सुबह 10.30 राहुल गांधी इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  • 10.45 पर हेलिकाप्टर से उज्जैन के लिए रवाना होंगे
  • 11.30 बजे महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे
  • 12.30 उज्जैन के दशहरा मैदान में सभा
  • 3.30 बजे झाबुआ के कॉलेज ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे
  • 6 बजे शाम में इंदौर में रोड शो, बड़ा गणपति मंदिर से शुरू होकर राजबाड़ा पर समाप्त होगा

30 अक्टूबर का कार्यक्रम

  • 30 अक्टूबर को राहुल गांधी सुबह 9 से 10 बजे तक होटल रेडिसन में प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • 10.45 में आनंद मोहन माथुर सभागार में राहुल इंदौर के उद्योगपतियों, व्यापारियों और प्रोफेशनल्स से चर्चा करेंगे
  • 12.25 बजे धार के कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे
  • 3 बजे खरगोन के नवग्रह मेला मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे
  • 4.40 बजे महू पहुंचेंगे और बाबा साहब की जन्मस्थली पर माल्यार्पण करेंगे.
  • 5.10 बजे महू के न्यू दशहरा मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे.

पिछले एक महीने में कांग्रेस अध्यक्ष की प्रदेश की यह चौथी चुनाव प्रचार यात्रा है. मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Oct 2018,10:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT