advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड के तीन दिन के दौरे के लिए निकलेंगे. गांधी आज शाम कोझिकोड़ पहुंचेंगे और गुरुवार से अपना दौरा शुरू करेंगे. इस दौरान, राहुल गांधी शेहला शिरीन के परिवार से भी मिलेंगे. बता दें कि 10 साल की शिरीन की सांप के काटने से मौत हो गई थी.
राहुल गांधी मलप्पुरम में 5 नवंबर को सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी बस स्टैंड-शॉपिंग कॉम्प्लैक्स का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद राहुल नीलांबुर, एडक्कारा और तिरुवम्बाड़ी में UDF असेंबली कंवेन्शन में हिस्सा लेंगे. गुरुवार शाम सवा छह बजे राहुल गांधी कोडेनचेरी में महादेव मंदिर में कल्चरल कॉन्फ्रेंस का भी उद्घाटन करेंगे. वहीं शुक्रवार, 6 नवंबर को राहुल गांधी शेहला शिरीन के परिवार से मुलाकात करेंगे.
इस मामले पर राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को चिट्ठी लिखकर स्कूलों की खस्ता हालत पर ध्यान देने को कहा था. राहुल गांधी उस जगह का भी दौरा करेंगे, जहां शिरीन के साथ ये घटना हुई थी.
वायनाड में राहुल गांधी आपदा प्रबंधन के 400 वॉलिंटियर्स से भी मुलाकात करेंगे. शनिवार को वॉलिंटियर्स से मुलाकात और UDF कंवेन्शन में हिस्सा लेने के बाद शाम 6 बजे के करीब राहुल गांधी दिल्ली लौटेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)