advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाढ़ से बेहाल केरल के किसानों को राहत देने के लिए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को खत लिखा है. राहुल गांधी ने कहा है कि विनाशकारी बाढ़ से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. ऐसे में किसानों के लिए तय वक्त पर कर्ज चुकाना मुश्किल हो गया है.
राहुल गांधी ने रिजर्व बैंक से अपील की है कि दिसंबर 2019 तक किसानों के लिए कर्ज की अदायगी की मियाद बढ़ा दी जाए. खत में राहुल गांधी ने आरबीआई गवर्नर से कहा है-
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को सभी प्रकार की मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. गांधी ने बीते सोमवार को थिरुवमपदी में एक राहत शिविर को संबोधित करते हुए कहा-
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिख कर केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मदद मांगी थी.
लगातार हो रही बारिश के कारण आई बाढ़ से केरल में काफी नुकसान हुआ है. वायनाड में बाढ़ के कारण 18 लोगों की मौत हो गई और 40 हजार से अधिक लोगों को घर छोड़ना पड़ा है. ये सभी 200 से ज्यादा राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)