Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑर्डनेंस फैक्ट्री को लेकर PM मोदी ने बोला झूठ: राहुल गांधी

ऑर्डनेंस फैक्ट्री को लेकर PM मोदी ने बोला झूठ: राहुल गांधी

ऑर्डनेंस फैक्ट्री को लेकर PM मोदी को राहुल गांधी का जवाब

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल गांधी ने PM मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
i
राहुल गांधी ने PM मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में ऑर्डनेंस फैक्ट्री के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है. उन्होंने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2010 में इस फैक्ट्री का शिलान्यास उन्होंने ही किया था और वहां कई सालों से हथियारों का उत्पादन भी चल रहा है.

राहुल गांधी ने कहा, ‘’प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था. पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है. कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला. क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?’’ 

पीएम मोदी ने अमेठी में क्या कहा था?

2014 में केंद्र की सत्ता संभालने के बाद राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी में अपने पहले दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने रविवार को भारत-रूस संयुक्त उपक्रम के तहत बनने वाली एके-203 राइफल निर्माण इकाई का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ''यह काम 8-9 साल पहले शुरू हो जाना चाहिए था. कोरवा की इस फैक्ट्री का पूरा इस्तेमाल नहीं किया गया. यह गवाह है कि पहले कैसे हमारी सेना की जरूरतों को नजरंदाज कर दिया गया.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, ''पहले जो सरकार थी उसने सुरक्षाबलों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी.'' पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियारों की अपनी जरूरत को तब की सरकार के सामने रखा था, इसी को देखते हुए अमेठी में इस फैक्ट्री के लिए काम शुरू हुआ.

अमेठी के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके सांसद ने जब 2007 में इसका (फैक्ट्री का) शिलान्यास किया, तब यह कहा गया था कि साल 2010 से इसमें काम शुरू हो जाएगा लेकिन काम शुरू होना तो दूर, तीन साल में पहले की सरकार यह तय ही नहीं कर पाई कि अमेठी की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में किस तरह के हथियार बनाए जाएं.

राहुल गांधी के बयान पर स्मृति ईरानी की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए ट्वीट किया ''अगर कोरवा में 2010 में आपने शिलान्यास किया तो 2007 में ऑर्डनेंस फैक्ट्री के संबंध में जो हुआ, उस पर प्रकाश डालेंगे?''

इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने कहा, ''लगे हाथ आज देश को बता दें कि कैसे आपने तो उस संस्थान का भी शिलान्यास किया जिसका आप ही के एक नेता ने लगभग 2 दशक पहले शिलान्यास किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Mar 2019,10:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT