Home News India दौड़ने को तैयार हाईटेक तेजस एक्सप्रेस, प्रभु दिखाएंगे हरी झंडी
दौड़ने को तैयार हाईटेक तेजस एक्सप्रेस, प्रभु दिखाएंगे हरी झंडी
मुंबई से गोवा तक चलने वाली तेजस एक्सप्रेस की ये है खासियत
अंशुल तिवारी
भारत
Updated:
i
(फोटोः Twitter)
null
✕
advertisement
रेल मंत्री सुरेश प्रभु एलईडी टीवी, वाईफाई और सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस को आज सोमवार को मुंबई में हरी झंडी दिखाकर गोवा के लिए रवाना करेंगे. मेट्रो जैसे गेट वाली इस ट्रेन में स्मोकिंग सेंसर के अलावा चाय-कॉफी वेंडिंग मशीन जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.
मुंबई से गोवा तक शुरू की जा रही इस ट्रेन को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इसकी 30 फीसदी सीटों की बुकिंग हो चुकी है.
क्या है तेजस में खासः
इस ट्रेन की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी
ट्रेन में मेट्रो की तरह ऑटोमेटिक गेट लगाए गए हैं
ट्रेन में प्रत्येक पेसेंजर के लिए एलईडी लगाया गया है
एलईडी के जरिए तमाम जानकारियों के साथ पेसेंजर गेम्स भी खेल पाएंगे
ट्रेन में सीसीटीवी और बर्थ रीडिंग लाइट लगाई गईं हैं
पेसेंजर्स की सुविधा के लिए फ्लेक्सिबल सीट्स लगाई गईं हैं
वॉशरूम में सेंसर युक्त वाटर टैब लगाए गए हैं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सफर के दौरान खेलिए एंग्री बर्ड
ट्रेन में प्रत्येक बर्थ पर लगाई गई एलईडी स्क्रीन में रेलवे से संबंधित तमाम जानकारियों के साथ-साथ गेम्स की सुविधा भी दी गई है.
तस्वीरों में देखिए तेजस एक्सप्रेसः
200 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी तेजसस्मोक सेंसर और वाईवाई जैसी सुविधाओं से लैससीसीटीवी कैमरों से लैस है तेजससेंसर युक्त वाटर टैब लगाए गए हैंहैंड रेस्ट के साथ आरामदायक सीटेंहेडरेस्ट के साथ यात्रियों के आराम का रखा गया है ख्यालसीट पर लगी एलईडी में मिलेगी पूरी जानकारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)