advertisement
IRCTC से रेल टिकट बुक कराने वालों के लिए एक राहत की खबर है. जल्द ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड से रेल टिकट बुक करने पर लगने वाला MDR चार्ज (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) वापस लिया जा सकता है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि वो इसे लेकर बैंकों से बातचीत कर रहे हैं.
इकनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक समिट में पीयूष गोयल ने कहा, "IRCTC ने मर्चेंट डिस्काउंट रेट यात्रियों के हवाले कर दिया है. मैंने उनसे इसे हटाने को कहा है और बैंकों से भी बातचीत की जा रही है."
पीयूष गोयल ने ये भी कहा कि ये फैसला दो-तीन दिनों में हो जाएगा. रेल मंत्री ने इंडिया इकनॉमिक समिट में ये बातें कहीं, जिसका आयोजन वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम और कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री ने मिलकर किया था.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार जल्द ही पटरियों की खरीद के लिए टेंडर जारी कर दुनियाभर से बोली मंगाएंगे. उन्होंने कहा देश में रेलवे के इकोसिस्टम से जुड़े समूचे क्षेत्र में कामकाज से एक साल के भीतर ही 10 लाख रोजगार के मौके बनेंगे.
उनका ये बयान हाल के महीनों में हुए कई रेल हादसों के बाद आया है. इनमें कई लोगों की जान गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)