advertisement
फेस्टिवल अॉफर के तहत रेलवे ने निकाली नई बीमा योजना.
7 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच टिकट कराने वालों को मिलेगा लाभ.
एक पैसे में दस लाख का बीमा कवर दे रही है रेलवे.
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कराने वालों को मिलेगा बीमा का लाभ.
इससे पहले सितंबर में ही रेलवे ने अपनी नई बीमा योजना की शुरुआत की थी.
भारतीय रेल ने दीवाली के मौके पर यात्रियों के लिए एक विशेष प्रकार की बीमा योजना का ऐलान किया है. भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल अॉफर के तहत एक पैसे में 10 लाख रुपये का बीमा कवर देने का फैसला किया है. यह ऑफर 7 से 31 अक्टूबर के बीच टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को दिया जाएगा.
इस योजना के अंतर्गत अगर रेल यात्रा के दौरान यात्री की मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को 10 लाख रुपये मिलेंगे, अगर विकलांग होता है तो 7.5 लाख और भर्ती होने पर 2 लाख रुपये दिए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)