advertisement
क्या अगली छुट्टियों के लिए बुक कराया गया आपका टिकट अभी वेटिंग लिस्ट में है? तो अब टेंशन लेने की कोई बात नहीं है. इस बात का ज्यादा अनुमान है कि वो कंफर्म हो जाए. ये जानकारी मशहूर ट्रैवल पोर्टल 'रेलयात्री' की एक स्टडी में सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 की दिवाली की छुट्टियों के दौरान कंफर्म नहीं होने के चलते वेटिंग वाले टिकटों में 25.5% टिकटों को रद्द करा दिया गया था. साल 2016 और 2017 में ये स्थिति 18% पर रही है.
इससे साफ होता है कि वेटिंग लिस्ट के बजाय कंफर्म टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ी है. बता दें कि स्टडी करने वाले पोर्टल रेलयात्री के पास हर महीने के एक करोड़ यूजर्स हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक,
रेलयात्री के को-फाउंडर मनीष राठी ने कहा, ये निश्चित तौर पर एक अच्छा रुख है. राठी और रेल मंत्रालय के अधिकारी दोनों ही इसका श्रेय नई ट्रेन और अतिरिक्त कोच को देते हैं. जिसके बदौलत ज्यादा यात्रियों को कंफर्म टिकट देने में मदद मिली है.
बता दें कि 2015 से 2017 के दौरान रेलवे ने 152 नई ट्रेन शुरू की हैं. साथ ही छुट्टियों के दौरान शुरू की गईं विशेष ट्रेनों ने 64,840 फेरे लगाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)