advertisement
रेलवे के ऑफिस और ट्रेनें अब पाइन और लेमन ग्रास की खुशबू से महकेंगे. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के दफ्तरों और ट्रेनों में अजीब गंध आने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने इन जगहों पर गंध और कीटाणुनाशक का इस्तेमाल किए जाने का फैसला किया है.
पांच अक्टूबर को जारी सर्कुलर में रेलवे बोर्ड ने कहा है कि रेल मंत्री ने रेलवे दफ्तरों और ट्रेनों में अच्छी गंध वाले कीटाणुनाशकों के इस्तेमाल पर जोर दिया है.
सर्कुलर में यह भी सुझाव दिया गया है कि पाइन, लेमन ग्रास या किसी अन्य अच्छे गंध वाले कीटनाशक, जिनका रेल के कुछ विभागों में इस्तेमाल किया जा रहा है, जैसे विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए.
बोर्ड ने कहा है कि उसने तय किया है कि रेलवे परिसरों या ट्रेनों में जहां भी कीटनाशक की जरूरत है वहां वैकल्पिक प्रकार के कीटनाशक खरीदे जाएं. ऐसे में अब रेलवे कार्यालय, अस्पताल, स्टेशन, कोचिंग डिपो और ट्रेनों में जल्दी ही पाइन या लेमन ग्रास जैसी खुशबू आ सकती है.
(इनपुट समाचार एजेंसी भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)