advertisement
भारतीय रेलवे की तरफ के कम दूरी की पैसेंजर ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया है. इसे लेकर पहले कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई, लेकिन जब लोगों ने सवाल उठाना शुरू किया तो रेलवे की तरफ से अब जवाब सामने आया है. रेलवे ने अपनी सफाई में कहा है कि किराया सिर्फ कोरोना महामारी को देखते हुए अनावश्यक भीड़ कम करने के लिए बढ़ाया गया है.
कोरोना वायरस महामारी के बाद कई महीने तक बंद पड़ी ट्रेनों को धीरे-धीरे अब पटरी पर उतारा जा रहा है. अब तक ट्रेनों का पूरा संचालन नहीं हो रहा है. सभी रूट्स पर स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की गई. लंबे रूट्स पर तो काफी पहले से ही ट्रेन चलनी शुरू हो चुकी थीं, लेकिन अब कम दूरी की ट्रेनों को भी चलाया जा रहा है.
अब कम दूरी की ट्रेनों का फिर से चलना कई लोगों के लिए राहत की खबर थी. क्योंकि दिल्ली-एनसीआर और बाकी शहरों में भी लोग ऑफिस जाने के लिए इनका ही ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अचानक किराया दोगुना हो जाने से लोग शिकायत करने लगे. क्योंकि रेलवे की तरफ से बिना जानकारी दिए ही किराया चुपके से बढ़ा दिया गया.
इसी तरह बाकी जगहों से भी लोग किराया बढ़ने की शिकायतें कर रहे हैं. इस कोरोना महामारी के बाद जहां लोगों की जेब में पैसा नहीं है और ज्यादातर लोगों को आधी सैलरी मिल रही है, वहीं रेलवे का किराया दोगुना कर देना लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है. इसीलिए लोग बिना बताए बढ़ाए गए इस किराए का विरोध कर रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले उन लोगों पर होगा, जो छोटी दूरी तक जाने के लिए ट्रेन का सफर करते हैं. क्योंकि इसमें किराया कम लगता है. फिलहाल देखना होगा कि रेलवे कब तक इस बढ़े हुए किराए को लोगों से वूसलती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)