RRB Group D के एग्जाम डेट का ऐलान, 63 हजार पदों पर भर्ती 

इस परीक्षा के लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
इस परीक्षा के लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
i
इस परीक्षा के लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
(फोटो: iStock)

advertisement

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए इस साल होने वाली परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, ग्रुप डी के 63 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि 17 सितंबर बताई गई है.

रेलवे में ग्रुप डी लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समैन जैसे पदों के लिए होता है. परीक्षा के लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख के ऐलान का लंबे वक्त से इंतजार था. ग्रुप डी के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा का शहर, तारीख, शिफ्ट आदि की जानकारी भी जल्द ही जारी की जाएगी.

उम्मीदवार Railway Recruitment Board (RRB) की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

ऐसा होगा RRB एग्जाम पैटर्न

ग्रुप डी के पदों पर सिलेक्शन के लिए दो परीक्षाएं आयोजित होंगी- सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और पीईटी (फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट). सीबीटी पेपर में कुल 100 सवाल होंगे, जिनको हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.

उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे. ये क्वालिफाइंग मार्क्स ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत रखे गए हैं.

यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी, जिसमें मिले नंबरों के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर अगले चरण यानी पीईटी में भेजेगा. सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी और हर गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई नंबर काटे जायेंगे. सीबीटी पेपर में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस, करंट अफेयर से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.

अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो अपनी तैयारियों को तेज कर लीजिए, परीक्षा के आयोजन में अब बहुत कम समय बचा है. अपनी तैयारी के साथ पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर और सैंपल पेपर भी सॉल्व करें.

ये भी पढ़ें - गोवा अकाउटेंट भर्ती परीक्षा में सभी दस हजार कैंडिडेट फेल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Aug 2018,03:37 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT