Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RRB JE CBT-2 2019: आरआरबी जेई की फाइनल आंसर की जारी, यहां देखें

RRB JE CBT-2 2019: आरआरबी जेई की फाइनल आंसर की जारी, यहां देखें

आरआरबी जेई परीक्षा के नतीजे भी इसी आंसर की के आधार पर घोषित किए जाएंगे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
RRB JE CBT-2 के आंसर की जारी.
i
RRB JE CBT-2 के आंसर की जारी.
(फोटो- RRB ऑफिशियल वेबसाइट)

advertisement

रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आयोजित परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. आरआरबी जेई परीक्षा के नतीजे भी इसी आंसर की के आधार पर घोषित किए जाएंगे.

जिन आवेदकों ने यह परीक्षा दी है, वह इस आंसर की के जरिए अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं. आंसर मिलान करने के साथ ही वह अपने नंबरों का भी रिजल्ट घोषित होने से पहले आकलन कर सकते हैं. आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आंसर की मौजूद है.

जिन आवेदकों ने जूनियर इंजीनियर पद के लिए आयोजित सीबीटी 2 परीक्षा दी थी, उनके लिए 26-29 सितंबर 2019 के दौरान आंसर की को जारी किया गया था और आपत्तियां भी मांगी गई थीं. आवेदकों द्वारा भेजी गई आपत्तियों को देखने के बाद कुछ सवालों के जवाब में बदलाव किया गया था.

RRB JE CBT-2019 आंसर की यहां देखें

RRBWebsite
Ahmedabadwww.rrbahmedabad.gov.in
Ajmerwww.rrbajmer.gov.in
Allahabadwww.rrbald.gov.in
Bangalorewww.rrbbnc.gov.in
Bhopalwww.rrbbpl.nic.in
Bhubaneswarwww.rrbbbs.gov.in
Bilaspurwww.rrbbilaspur.gov.in
Chandigarhwww.rrbcdg.gov.in
Chennaiwww.rrbchennai.gov.in
Gorakhpurwww.rrbgkp.gov.in
Guwahatiwww.rrbguwahati.gov.in
Jammu ? Srinagarwww.rrbjammu.nic.in
Kolkatawww.rrbkolkata.gov.in
Maldawww.rrbmalda.gov.in
Mumbaiwww.rrbmumbai.gov.in
Muzaffarpurwww.rrbmuzaffarpur.gov.in
Patnawww.rrbpatna.gov.in
Ranchiwww.rrbranchi.gov.in
Secunderabadhttps://secunderabad.rrbonlinereg.in/
Siliguriwww.rrbsiliguri.org
Thiruvananthapuramwww.rrbthiruvananthapuram.gov.in
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आंसर की देखने के लिए ये है जरूरी

फिलहाल अब आरआरबी ने फाइनल आंसर की जारी कर दी है. इस आंसर की को आवेदक 10 अक्टूबर 2019 से 12 अक्टूबर 2019 तक देख सकते हैं. बता दें कि आंसर की पर आखिरी फैसला आरआरबी का मान्य है.

आंसर की को देखने के लिए आवेदकों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भी डालनी होगी. इसके अलावा स्क्रीन पर दिखने वाला कैप्चा भी डालना होगा. आरआरबी ने सीबीटी 1 और सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित किया था.

मेडिकल टेस्ट

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्‍ट के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा. अगर उम्मीदवार मेडिकल टेस्‍ट में पास नहीं हो पाता है, तो उसे आगे की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनाया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT