Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Indian Railway: दिवाली-छठ के लिए स्पेशल ट्रेन, दिल्ली-पटना के बीच चलेगी वंदे भारत

Indian Railway: दिवाली-छठ के लिए स्पेशल ट्रेन, दिल्ली-पटना के बीच चलेगी वंदे भारत

Indian Railway के मुताबिक, पूर्वी मध्य रेलवे 42 ट्रेनें चलाएगी और पश्चिमी रेलवे 36 ट्रेनें चलाएगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Indian Railway: दिवाली-छठ के लिए स्पेशल ट्रेन, दिल्ली-पटना के बीच चलेगी वंदे भारत</p></div>
i

Indian Railway: दिवाली-छठ के लिए स्पेशल ट्रेन, दिल्ली-पटना के बीच चलेगी वंदे भारत

(फोटो: PTI)

advertisement

दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्यैहारों के लिए रेलवे 283 विशेष ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की है. इस दौरान दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस तीन-चार यात्राएं करेगी. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक रेलवे अधिकारी ने कहा- “यह पहली बार है जब भारतीय रेलवे (Indian Railway) दिल्ली से पटना के बीच विशेष ट्रेन चलाकर छठ के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करेगी”.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव ने इसकी पुष्टि की है कि त्यौहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी विशेष ट्रेनें 4,480 यात्राएं करेंगी. रेलवे के मुताबिक, पूर्वी मध्य रेलवे 42 ट्रेनें चलाएगी और पश्चिमी रेलवे 36 ट्रेनें चलाएगी.

देश के प्रमुख स्थानों जैसे दिल्ली-पटना, दिल्ली-श्री माता वैष्णव देवी कटरा, दानापुर-सहरसा, दानापुर-बेंगलुरु, अंबाला-सहरसा, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, पुरी-पटना, ओखा-नाहरलागुन, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी, कोचुवेली-बेंगलुरु, बनारस-मुंबई, हावड़ा-रक्सौल आदि को जोड़ने के लिए योजना बनाई गई है .
रेल मंत्रालय

2022 के दौरान रेलवे ने 216 छठ पूजा विशेष ट्रेनें चलाई थी. उत्तर-पश्चिमी रेलवे त्यौहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने के प्रयास में कुल 24 ट्रेनों का प्रबंधन किया है जो 1208 यात्रा तय करेंगी.

इस बार रेलवे त्यौहारों में बिना टिकट यात्रा करने वालों से निपटने और यात्रियों के अनुभव को को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरु किया है.

रेलवे बोर्ड ने रेलवे जोन से सिफारिश की है कि अपने टिकट चेकिंग कर्मियों को पहचान के वैध,अधिकृत प्रमाण की पुष्टि करके यात्रियों की प्रमाणिकता सुनिश्चित करने का निर्देश दें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT