advertisement
दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्यैहारों के लिए रेलवे 283 विशेष ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की है. इस दौरान दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस तीन-चार यात्राएं करेगी. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एक रेलवे अधिकारी ने कहा- “यह पहली बार है जब भारतीय रेलवे (Indian Railway) दिल्ली से पटना के बीच विशेष ट्रेन चलाकर छठ के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करेगी”.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव ने इसकी पुष्टि की है कि त्यौहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी विशेष ट्रेनें 4,480 यात्राएं करेंगी. रेलवे के मुताबिक, पूर्वी मध्य रेलवे 42 ट्रेनें चलाएगी और पश्चिमी रेलवे 36 ट्रेनें चलाएगी.
2022 के दौरान रेलवे ने 216 छठ पूजा विशेष ट्रेनें चलाई थी. उत्तर-पश्चिमी रेलवे त्यौहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने के प्रयास में कुल 24 ट्रेनों का प्रबंधन किया है जो 1208 यात्रा तय करेंगी.
इस बार रेलवे त्यौहारों में बिना टिकट यात्रा करने वालों से निपटने और यात्रियों के अनुभव को को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरु किया है.
रेलवे बोर्ड ने रेलवे जोन से सिफारिश की है कि अपने टिकट चेकिंग कर्मियों को पहचान के वैध,अधिकृत प्रमाण की पुष्टि करके यात्रियों की प्रमाणिकता सुनिश्चित करने का निर्देश दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)