advertisement
रेल मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से ऐलान किया गया है कि अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 जून से हर दिन 200 नॉन एसी ट्रेनें चलेंगीं. उन्होंने बताया कि टाइम टेबल के मुताबिक ही इन ट्रेनों का संचालन होगा. हालांकि अभी इनकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू नहीं की गई है. इसे जल्द शुरू किया जाएगा. इससे पहले रेलवे की तरफ से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं थीं.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर इसका ऐलान किया है. इसके अलावा उन्होंने 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को भी चलाने का ऐलान किया है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. जिनमें उन्होंने राज्य सरकारों से भी अपील की है कि वो मजदूरों को रेलवे स्टेशन पहुंचाएं और उनका रजिस्ट्रेशन करवाएं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
इसके अलावा रेलमंत्री गोयल ने मजदूरों को लेकर भी ट्वीट किया. उन्होंने राज्य सरकारों को कहा,
"राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों की सहायता करे तथा उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर, लिस्ट रेलवे को दे, जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाये. श्रमिकों से आग्रह है कि वो अपने स्थान पर रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगा."
इससे पहले रेलवे की तरफ से बताया गया था कि 22 मई से ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट शुरू होगी. लेकिन हर ट्रेन के हिसाब से वेटिंग लिस्ट को भी तय किया गया है. रेलवे ने बताया कि फर्स्ट एसी में सिर्फ 20 टिकट, एग्जीक्यूटिव क्लास में 20, सेकेंड एसी में 50, थर्ड एसी में 100, एसी चेयर कार में 100 और स्लीपर क्लास में 200 टिकट की वेटिंग लिस्ट होगी. साथ ही ये भी बताया गया है कि स्पेशल ट्रेन में कैंसिलेशन पर किसी भी तरह का रिजर्वेशन मान्य नहीं होगा.
इससे पहले शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों के लिए गाइडलाइन जारी हुई थीं. जिसमें बताया गया था कि यात्रा के लिए सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग होनी चाहिए और सिर्फ बिना कोई (COVID-19 के) लक्षण वाले यात्रियों को ही यात्रा की इजाजत दी जा रही थी. स्टेशन के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट और कोच में सभी यात्रियों को हैंड सैनेटाइजर्स दिए जा रहे थे और यात्रियों से कहा गया था कि वो यात्रा के दौरान फेस कवर या मास्क पहनें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)