advertisement
रेलवे तत्काल टिकटों के बुकिंग रद्द कराने के अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है. अब रेलवे 'तत्काल' ट्रेन टिकट रद्द करवाने पर 50 फीसदी राशि यात्रियों को रिफंड करेगा. अभी तक 'तत्काल' ट्रेन टिकट कैंसिल करवाने पर एक भी पैसा रिफंड नहीं मिलता था. रेलवे यह नया नियम 1 जुलाई से लागू करने जा रहा है. इसके अलावा रेलवे अब पेपरलेस टिकटिंग पर जोर देगा.
रेलवे AC और स्लीपर क्लास के 'तत्काल' टिकट के लिए बुकिंग टाइम को एक घंटा और बढ़ाएगा. अभी तक AC क्लास के तत्काल टिकट की बुकिंग का समय सुबह 10 से 11 बजे तक है और स्लीपर क्लास के तत्काल टिकट की बुकिंग का समय 11 से 12 बजे तक है. यह नया नियम भी 1 जुलाई से लागू होगा.
IRCTC 1 जुलाई से कई रीजनल लैंग्वेज में भी टिकट जारी करेगा. अभी IRCTC 1 लैंग्वेज में टिकट जारी करता है.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)