advertisement
त्योहारों का दौर चल रहा है. ज्यादातर लोग कहीं न कहीं जानें की प्लानिंग में जुटे हुए हैं. ऐसे में रेलवे की तरफ से कई नए ऐलान हुए हैं जिन्हें जान लेना जरूरी हैृ.
त्योहार पर आप जमकर ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं. रेल यात्रियों को अब अगले साल 31 मार्च तक उन्हें ऑनलाइन ट्रेन टिकट पर सर्विस चार्ज नहीं देना होगा. ऑनलाइन टिकट बुकिंग और डिजिटल पेमेंट को प्रमोट करने के लिए सरकार ने 23 नवंबर 2016 को ऑनलाइन बुकिंग पर सर्विस चार्ज से छूट दी थी.
30 सितंबर को ये छूट खत्म हो गई थी, लेकिन अब रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर इसे आगे बढ़ा दिया है.
रेलवे ने 4 हजार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर खास ध्यान दिया जाएगा. रेल मंत्रालय का कहना है कि वो केवल स्पेशल ट्रेन ही नहीं चलाएगा बल्कि ये सुनिश्चित करेगा कि ट्रेन समय पर चलें और तय समय पर अपने पहुंचे.
एक्स्ट्रा डिब्बे 30 अक्टूबर तक रहेंगे
दिवाली और छठ पर्व वाले त्योहारी मौसम को देखते हुए देश भर में 4 हजार स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की बात कही गई है. बता दें कि पिछले साल रेलवे ने इस त्योहारी सीजन में 3800 विशेष ट्रेन चलाई थीं जिनकी संख्या इस बार बढ़ाई गई है. इसके साथ ही रिजर्वेशन के लिए भी खास व्यवस्था की जा रही है, रिजर्वेशन काउंटर बढ़ाए जा रहे हैं.
दिल्ली-मुंबई के बीच सफर करने वालों के लिए भी खुशखबरी है. कुछ ही महीनों के भीतर बिल्कुल नई और पहले से तेज रफ्तार वाली राजधानी ट्रेन शरू करने की योजना है. अधिकारियों ने बताया कि इस नई राजधानी एक्सप्रेस की सेवा दिवाली तक शुरु हो सकती है जो मुंबई में बांद्रा से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी. ये ट्रेन मुंबई और दिल्ली के बीच का सफर 13 घंटे में तय करेगी.
रेल में सफर करने के दौरान सोने को लेकर आपने कई बार झगड़े होते देखे होंगे, इस झगड़े को कम करने के लिए रेलवे ने सोने के आधिकारिक समय में एक घंटे की कटौती कर दी है.
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक आरक्षित कोचों के यात्री अब रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही सो सकते हैं, ताकि दूसरे लोगों को सीट पर बाकी बचे घंटों में बैठने का मौका मिले. इससे पहले सोने का आधिकारिक समय रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक था.
रेल अधिकारियों के मुताबिक सोने के समय में एक घंटे की कटौती इसलिए की गई क्योंकि कुछ यात्री ट्रेन में चढ़ने के साथ ही अपनी सीट पर सो जाते थे, चाहे वह दिन हो या रात. इससे ऊपर या बीच की सीट के यात्रियों को असुविधा होती थी.
मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इस नए निर्देश से ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) को भी अनुमति वाले समय से अधिक सोने से जुड़े विवादों को सुलझाने में आसानी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)