Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 रेलवे ने दिल्ली से बिहार के लिए चलाई 6 स्पेशल ट्रेनें, चेक करें

रेलवे ने दिल्ली से बिहार के लिए चलाई 6 स्पेशल ट्रेनें, चेक करें

Indian Railways: हम आपकों दिल्ली से यूपी बिहार के लिए जानें वाली ट्रेनों की जानकारी दे रहें है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Indian Railways: रेलवे ने दिल्ली से बिहार के लिए चलाई यें 6 स्पेशल ट्रेनें 
i
Indian Railways: रेलवे ने दिल्ली से बिहार के लिए चलाई यें 6 स्पेशल ट्रेनें 
(फोटो: iStock)

advertisement

Delhi to Bihar Special Trains: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कई शहरों में लॉकडाउन लग रहे हैं, जिसके चलते प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. ऐसे में स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे दिल्ली से बिहार के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चला रहा हैं, हम आपकों इन ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी दे रहें.

1- दिल्ली-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी

04492 दिल्ली-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी दिनांक 24.04.2021 को दिल्‍ली से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, मनकापुर जं.,बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं.,ढोली, समस्तीपुर जं, हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनों पर रुकेगी.

2- नई दिल्ली-सीतामढ़ी समर स्पेशल रेलगाड़ी

04494 नई दिल्ली सीतामढ़ी समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 24.4.2021 को नई दिल्ली से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुँचेगी. मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली,शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबाद जं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं.,वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं. तथा मुजफ्फरपुर जं. स्टेशनों पर रुकेगी. दिनांक 25.04.2021 को दिल्ली सं दरभंगा तथा नई दिल्ली से सीतामढ़ी समर स्पेशल रेलगाडी का संचालन.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3- दिल्ली-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी

04496 दिल्ली-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी दिनांक 25.04.2021 को दिल्‍ली से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, मनकापुर जं.,बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं.,ढोली, समस्तीपुर जं, हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनोंपर रुकेगी.

4- नई दिल्ली सीतामढ़ी समर स्पेशल

04498 नई दिल्ली सीतामढ़ी समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25.4.2021 को नई दिल्ली से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुँचेगी. मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली,शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबादजं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं.,वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं. तथा मुजफ्फरपुर जं.स्टेशनों पर रुकेगी. दिनांक 26.04.2021 को दिल्ली-दरभंगा तथा नई दिल्ली-सीतामढ़ी समर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन.

5- दिल्ली-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी

04068 दिल्ली-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी दिनांक 26.04.2021 को दिल्‍ली से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, मनकापुर जं.,बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं.,ढोली, समस्तीपुर जं, हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनोंपर रुकेगी.

6- नई दिल्ली सीतामढ़ी समर स्पेशल

04070 नई दिल्ली सीतामढ़ी समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.4.2021 को नई दिल्ली से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली,शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबाद जं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं.,वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं. तथा मुजफ्फरपुर जं.स्टेशनों पर ठहरेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT