Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आज से चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की लिस्ट और नियम कायदे

आज से चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की लिस्ट और नियम कायदे

आने वाले दिनों में इन ट्रेनों का टाइम टेबल जोनल रेलवे द्वारा जारी किया जाएगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: iStock)
i
null
(फोटो: iStock)

advertisement

त्योहारों के सीजन में भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 196 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये स्पेशल ट्रेनें आज से, यानी 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी. इनमें से कई ट्रेनें रोजाना चलेंगी, तो कई साप्ताहिक होंगी. नीचे देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट.

रेलवे मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान रेलवे यात्रियों की भारी भीड़ की उम्मीद कर रहा है. इसलिए ये फैसला लिया गया है.

दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान मांग को पूरा करने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें कोलकाता, पटना, वाराणसी और लखनऊ जैसे स्थानों के लिए चलेंगी.

त्योहार सीजन के लिए चलाई जा रहीं ये सभी स्पेशल ट्रेनें 55 kmph की स्पीड पर चलेंगी. रेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि आने वाले दिनों में इन ट्रेनों का टाइम टेबल जोनल रेलवे द्वारा जारी किया जाएगा.

कैसे करा सकते हैं टिकट?

इन स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट काउंटरों से बुक कराए जा सकते हैं.

कितना होगा किराया?

रेलवे के मुताबिक, इन ट्रेनों का किराया स्पेशल ट्रेनों जितना ही होगा. प्रत्येक ट्रेन का किराया अभी जारी नहीं किया गया है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इन ट्रेनों का किराया 10-30% तक महंगा हो सकता है. ट्रेनों की कैटेगरी के मुताबिक किराया में बढ़ोतरी होगी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SOP क्या हैं?

रेलवे ने अपनी प्रेस रिलीज में इन ट्रेनों के लिए अलग से SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल) या कहें, गाइडलाइंस जारी नहीं की हैं. इसका मतलब है कि अभी चल रही बाकी ट्रेनों में जो SOP फॉलो किए जा रहे हैं, उन्हीं गाइडलाइंस का पालन इसमें भी किया जाएगा.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण, रेलवे के एसी कोच में बेडिंग की सुविधा फिलहाल रोक दी गई है. इसलिए यात्रियों को बेडिंग अपने साथ खुद लाना होगा. वहीं, अधिकतर ट्रेनों में खाने और पीने का सामान भी अभी नहीं दिया जा रहा है. केवल कुछ ही ट्रेनों में पैक हुआ खाना और पानी मिल रहा है, लेकिन ये सुविधा भी कुछ सलेक्टेड ट्रेनों में ही है.

रेलवे ने यात्रियों को फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की भी सलाह दी है.

196 ट्रेनों की पूरी लिस्ट

(फोटो: ट्विटर/रेलवे मंत्रालय)
(फोटो: ट्विटर/रेलवे मंत्रालय)
(फोटो: ट्विटर/रेलवे मंत्रालय)
(फोटो: ट्विटर/रेलवे मंत्रालय)
(फोटो: ट्विटर/रेलवे मंत्रालय)

कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बाद रेलवे ने मार्च में सभी ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया था. श्रमिकों के लए 1 मई से स्पेशल श्रमिक ट्रेनें चलाई गई थील. जून में अनलॉक की प्रक्रिया के साथ रेलवे ने धीरे-धीरे ट्रेनों को खोलने की इजाजत दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Oct 2020,09:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT