Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कालका-शिमला रूट पर अब ट्रेन की छत से नजर आएंगी खूबसूरत वादियां

कालका-शिमला रूट पर अब ट्रेन की छत से नजर आएंगी खूबसूरत वादियां

जानिए- कितना होगा इस ट्रेन का किराया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
रेल विस्टाडोम डिब्बे 
i
रेल विस्टाडोम डिब्बे 
(फोटोः PTI)

advertisement

दिसंबर-जनवरी महीने में जब आप नैरोगेज (छोटी लाइन) ट्रेन के जरिए कालका से शिमला तक का सफर करते हैं, तो ट्रेन की खिड़कियों से बर्फ से ढंकी खूबसूरत वादियों को देखकर दिल झूम उठता है. लेकिन अब आप जब इस रूट पर नैरोगेज ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेन में सफर करेंगे तो नजारे ट्रेन की छत से और भी खूबसूरत दिखेंगे. क्योंकि कालका-शिमला नैरोगेज (छोटी लाइन) रेल रूट पर अगले दस दिनों में शीशे की छत वाला विस्टाडोम कोच दौड़ेगा.

यह पहला मौका है जब टूरिस्ट ट्रांसपेरेंट छत वाले विस्टाडोम कोचों से बर्फबारी और बारिश के नजारे के अलावा कालका -शिमला के बीच के प्राकृतिक सौंदर्य को देख सकेंगे.

बढ़ सकता है किराया

हालांकि, शीशे वाले इन कोचों में सफर करने के लिए टूरिस्टों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें प्रति यात्री किराया 500 रूपये से ज्यादा हो सकता है.

अधिकारी ने बताया कि विस्टाडोम कोच का किराया 500 रूपये से ज्यादा हो सकता है जो इस रास्ते पर चलने वाली पहली वातानुकुलित ट्रेन होगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए पुराने द्वितीय श्रेणी के कोचों को नवीनीकृत किया गया है, सीटों को बेहतर बनाया गया है और चारों तरफ शीशे लगाये गये हैं जिससे इसमें बैठने वाले यात्री प्राकृतिक छटा का आनंद उठा सकेंगे.

अंबाला के मंडलीय रेल प्रबंधक डीसी शर्मा ने बताया कि इस कोच की क्षमता 36 यात्रियों को ले जाने की है. इसमें टॉयलेट और खानपान की सुविधा अभी नहीं है. बाद में आने वाले कोच में टॉयलेट होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि अगले दस दिनों में हम इसे जनता के लिए खोलने की योजना बना रहे हैं.

(फोटोः PTI)

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के पास भी हैं ऐसे कोच

इस वक्त नैरोगेज नेटवर्क में इस तरह के कोच दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) में संचालित हो रहे हैं. वर्तमान में मुंबई से गोवा और विशाखापटनम से अरकू घाटी के बीच ब्राड गेज (बड़ी लाइन) पर भी विस्टाडोम कोच संचालित हो रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में भी विस्टाडोम कोच चलाने का प्रस्ताव है लेकिन सुरक्षा कारणों से इस योजना को रोककर रखा गया है. वर्तमान में शिवालिक एक्सप्रेस डीलक्स एक्सप्रेस का किराया 425 रूपये है और सबसे कम किराया 25 रूपये है.

यह पहला मौका है जब पर्यटक पारदर्शी छत वाले विस्टाडोम कोचों से बर्फबारी और बारिश के नजारे के अलावा कालका -शिमला के बीच के प्राकृतिक सौंदर्य को देख सकेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Dec 2018,05:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT