मुंबई और आसपास के इलाकों में रात से ही भारी बारिश

मुंबई, ठाणे ,कल्याण और नवी मुंबई में एक बार फिर से मुसलाधार बारिश हो रही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मुंबई में फिर बारिश 
i
मुंबई में फिर बारिश 
(फोटो: क्विंट)

advertisement

मुंबई, ठाणे ,कल्याण और नवी मुंबई में 23 जुलाई की रात से ही एक बार फिर से मूसलाधार बारिश हो रही है. कई निचले इलाकों में पानी भर चुका है. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भी लंबा जाम देखने को मिला. पिछले दिनों भी मुंबई में भारी बारिश से हालात खराब थे. भारी बारिश की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं.

मुंबई के कई इलाकों में फिर बारिश

ठाणे, कल्याण और नवी मुंबई में बारिश

सड़कों पर भरा पानी, लगा जाम

मुंबई के कई इलाकों में आज सुबह से बारिश

मुंबई में हो रही बारिश की असर लोकल ट्रेन पर भी पड़ा है

थाने के कई इलाकों में बारिश की वजह से जलभराव

मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई वालों को आनेवाले कुछ दिनों तक बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

मुंबई में भारी बारिश, इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोई मूवमेंट नहीं

मुंबई एयरपोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक- भारी बारिश के चलते छत्रपति शवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोई हरकत नहीं हो पा रही है.

तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव

तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव की भी खबर है. जलभराव के चलते कई इलाकों में ट्रैफिक जाम भी हो रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई में कल भी होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

मौसम विभाग मुंबई के मुताबिक मुंबई और इसके आसपास के इलाकों रायगढ़, पालघर, थाने में कल भारी बारिश होने का अनुमान है.

अंधेरी में बारिश से MIDC की दीवार ढही

मुंबई में लगातार हो रही बारिश से अंधेरी में MIDC कॉम्प्लेक्स की दीवार ढह गई.

नवी मुंबई में भारी बारिश से हुए जलभराव से जूझते लोग

उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना

देहरादून के मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के कुछ इलाकों में जैसे नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, तेहरी, गढ़वाल, देहरादून में भारी बारिश का अनुमान है.

मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश

मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. कई निचले इलाकों में पानी भरने की खबर है. भारी बारिश के चलते सेंट्रल लाइन की लोकल ट्रेन 20 मिनट देरी से चल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Jul 2019,09:45 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT