तस्वीरों में: चेन्नई में तबाही का मंजर

चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राज्य और केंद्र सरकार के साथ कई निजी कंपनियां और नेटवर्किंग साइट भी जुटे.

द क्विंट
भारत
Updated:


पिछली रात से शहर में  बारिश रुक गई है लेकिन पानी अब भी लगातार बढ़ रहा है. राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज पूरे शहर का दौरा किया है.
i
पिछली रात से शहर में बारिश रुक गई है लेकिन पानी अब भी लगातार बढ़ रहा है. राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज पूरे शहर का दौरा किया है.
null

advertisement

बाढ़ के हालात का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अराकोणम, चेन्नई पहुंचे.
गोताखोर, नावें, डॉक्टर्स और दवाइयां ले कर आईएनएस ऐरावत जहाज़ चेन्नई की ओर निकल चुका है.
बीएसएनएल, वोडाफोन, एयरटेल आदि टेलिकॉम कंपनियां नागरिकों को मुफ्त सेवाएं दे रही हैं.
स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद हैं, परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं. आईआईटी मद्रास और अन्ना विश्वविद्यालय में भी भर गया है पानी.
अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर और रिषी कपूर जैसी फिल्मी हस्तियों ने भी चेन्नई के बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना की. रिषी कपूर ने ट्विटर पर चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर्स भी साझा किए.
चेन्नई का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 6 दिसंबर तक बंद रहेगा.
इंडिगो एयरलाइंस ने घोषणा की है कि बाढ़ के कारण कैंसिल कराई गई टिकटों के लिए कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ज़ोमेटो ने घोषणा की है कि जितना खाना ज़ोमेटो के जरिए खरीदा जाएगा, उतना ही बाढ़ पीड़ितों को मुफ्त पहुंचाया जाएगा.
चेन्नई नगर निगम के आयुक्त विक्रम कपूर ने कहा है कि ‘कोई भी नाला इस बारिश में मदद नहीं कर पाएगा. अगर बारिश लगातार होती रही तो हमारे लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा है कि तमिलनाडु में बाढ़ से अब तक 269 लोगों की जान जा चुकी है.
बाढ़ के कारण पिछले 137 सालों में पहली बार चेन्नई में नहीं छप सका अंग्रेजी दैनिक ‘द हिंदू’. यातायात ठप्प होने के कारण कर्मचारी प्रेस तक नहीं पहुंच सके.
35 से ज्यादा तालाब बह रहे हैं खतरे के निशान से ऊपर, जिसके चलते और ज्यादा पानी शहर में बढ़ रहा है.
बाढ़ और भारी बारिश के चलते 40 से ज्यादा ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Dec 2015,05:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT